July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी19अगस्त*स्वामी वेदानंद ज्ञान एवं कौशल संस्थान खिलारा में ज्ञान वर्धक हुआ समन्वित कार्यक्रम।

झाँसी19अगस्त*स्वामी वेदानंद ज्ञान एवं कौशल संस्थान खिलारा में ज्ञान वर्धक हुआ समन्वित कार्यक्रम।

झाँसी19अगस्त*स्वामी वेदानंद ज्ञान एवं कौशल संस्थान खिलारा में ज्ञान वर्धक हुआ समन्वित कार्यक्रम।

झांसी। शुक्रवार 19 अगस्त। स्वामी वेदानंद ज्ञान एवं कौशल संस्थान स्कूल खिलारा में भारत माता का पूजन आरती, देशभक्ति बलिदानियों का पुन्य स्मरण, आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ मैजिक शो श्याम जादूगर का रंग मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के पठा, घाटकोटरा, भंड़रा, बरुआमाफ ,धायपुरा, बसरिया, खिलारा, चुरारा, पुरवा, बरुआसागर, मऊरानीपुर, झांसी आदि जगहों से आये साधू संतो, शिक्षकों, कानूनविदों, समाजसेवियों, स्यंम सेवी तथा बच्चों आदि शामिल हुये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत वैरागानंद चुरारा आश्रम, विशिष्ट अतिथि विश्वंभरदास महाराज अयोध्या धाम रहे। संचालन प्रदीप रिछारिया एवं योगेन्द्र द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें जनसमूह के द्वारा मातृ मंदिर के गण गीत का गायन किया, और रंगमंच से देशभक्ति पूर्ण कृति तेरी मिट्टी में मिल जांवां का प्रस्तुतीकरण स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक झांकियां के साथ किया गया। बेटी बचाओ स्तंभ के तहत शिशुपाल द्वारा प्रस्तुतीकरण देकर आत्मरक्षा के उपाय सिखाए गए। स्वास्थ्य जागरूकता के लिए योगेंद्र द्विवेदी खिलारा द्वारा शैक्षिक लघु नाटिका हमारा कंकाल का प्रदर्शन किया गया। देश प्रेम से ओतप्रोत संगीत की धुनों के बीच आये श्याम जादूगर ने अपनी प्रस्तुतियां देकर तिरंगे का सम्मान करते हुए अशिक्षा तथा अंध विश्वासों से दूर रहने की अपील की। दुपेन्द्र कुमार मिश्रा ने सेवा समिति का वृत्त प्रस्तुत किया। वयोवृद्ध पूर्व शिक्षक बलरामचंद्र शर्मा व प्रचारक रंजीत ने व्यक्ति निर्माण के लिए समाज के सभी वर्गो से आगे आने का आवाह्न किया। प्रधानपति माधव प्रसाद मिश्रा ने संतों व कलाकारों को फूलमाला पहनाकर व बैच लगाकर सम्मानित किया। मऊरानीपुर के शंकर ब्रदर्स द्वारा कार्यक्रम उपरांत मौजूद ग्रामीणों को प्रसाद का वितरण कराया गया। इस दौरान अंबिका प्रसाद मिश्रा, अधिवक्ता नंदकिशोर द्विवेदी, माधव मिश्रा, सुरेंद्र कुमार द्विवेदी, हरेंद्र मिश्रा, द्रुपेंद्र मिश्रा, राकेश सोनी, महेश गुप्ता, दिनेश महाराज बादल, गजेंद्र सिंह परिहार, पुष्पेंद्र सिंह, नरोत्तम राजौरिया, प्रधानाचार्य श्रीकांत शर्मा, मनीष पटेल, अवनीश पटेल, अंजुलि द्विवेदी, सुरभि विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, मिथिलेश मिश्रा, सत्यवती मिश्रा, संध्या द्विवेदी, नित्या द्विवेदी, उमेश कुमार, ओमशंकर कुशवाहा, कपिल देव, दीपक रैकवार, दीपांशु मिश्रा, निखिल, संदीप मिश्रा, राजेंद्र मिश्र, इंद्रपाल कुशवाहा, धर्मदास कुशवाहा, प्रवीण चतुर्वेदी, आशुतोष, श्रीपत पाल, अनिल विश्वकर्मा, कृष्णकांत, रमेश चंद्र द्विवेदी, संजीव द्विवेदी, रामनारायण मिश्रा,अमरे कुशवाहा, काजू विश्वकर्मा, आयुष्मान, राजुल, अरविन्द कुशवाहा मौजूद रहे।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक झांसी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.