झाँसी19अगस्त*ग्राम भण्डरा में चल रहे साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का समापन
झांसी। शुक्रवार 19 अगस्त। ग्राम भण्डरा स्थित प्राचीन हनुमंतलाल मंदिर परिसर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भगवत कथा का वाचक दिव्या देवी ने करते हुए द्वारकाधीश व सुदामा चरित्र की मार्मिक कथा का वर्णन करते हुए समापन किया कथा यजमान संपत देवी चंद्रभान पटेल ने पुराण की मंगला आरती उतारी। पूजन, हवन एवं विशाल भंडारे के उपरांत कथा पारीछत ने सिर पर पुनः श्रीमद्भागवत को रखकर ग्रामीणों के साथ में कथा व्यास को नमः आंखों से आशुओं के साथ भावभीनी विदाई दी जिससे पुराण वाचक के साथ ही मौजूद ग्रामीणजन भी अपने आशुओं को रोक नहीं सके। जिससे प्रतीक हो रहा था कि आज भी इस लोगों में धर्म के प्रति इतनी भावनाएं भरी हुई है। इस दौरान मनोज पटेल, मोनू पटेल, लखन पटेल, आदित्य पटेल, शत्रुघ्न पटेल, मुन्ना पटेल, लक्ष्मी माते, लक्ष्मी परिहार, भूपत सिंह पटेल, भरत पटेल, योगेन्द्र पटेल, लल्लूराम सेन, देवेन्द्र पटेल, प्रताप पटेल, बब्लू पटेल, भगवानदास चढ़ार, ,गुलाई, चढ़ार, राकेश पटेल, कुअरलाल नामदेव, अमित महाराज, सुमित विश्वकर्मा, रहीश पटेल देवरीघाट, सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा, राहुल सिंह सोलंकी पुरवा, श्यामलाल अहिरवार कदौरा, मायादेवी, रानी, पूजा, रिचा, रीमा देवी, संतोषी, बबिता,जयदेवी, सविता, रूबी, कस्तूरी आदि देवरी बांध तक विदाई के दौरान साथ रहे।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक झांसी।
More Stories
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*
वाराणसी7जुलाई25*जून महीने में समय से मानसून की दस्तक और बारिश के बाद अब मानसून की रफ्तार थम गई है
कानपुर नगर7जुलाई25*कानपुर नगर की 111 ग्राम पंचायतो में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी _जिलाधिकारी*