झाँसी18जनवरी2023*यूपीआजतक न्यूज़ से झाँसी की खास खबरें।
झांसी । ग्राम धायपुरा स्थित प्राचीन हनुमंतलाल मंदिर प्रांगण में ग्राम की मेला कमेटी द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को अखिल भारतीय राई गायक कृष्ण कुमार रंगीला, जयंती किलकारी एंड पार्टी सागर मध्य प्रदेश द्वारा मनमोहक राई नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई जिससे क्षेत्रवासी झूमने को मज़बूर हो गये। पैड पर अनूप तिवारी, बलदेव सेन, ढोलक पर विजय सिंह बुंदेला, बैंजो पर नीरज वर्मा, झीका पर गोलू, शीलचंद, आशीष मिश्रा आदि ने संगत दी। इस दौरान हरगोविंद सिंह, अरुण रावत, मुन्ना यादव, डॉ मनीराम, नीशेनद्र, सिद्धप्रकाश खरे, राहुल सिंह सोलंकी, अरविन्द खरे, आदर्श गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार, लाला यादव, बाबे विश्वकर्मा, कोमल पटेल, रोहित रावत, अजय गुप्ता, दीपक, सोनू गुप्ता, छोटू यादव, अजय यादव, मुकेश अहिरवार मेला कमेटी अध्यक्ष, राहुल भास्कर, सुरेन्द्र अहिरवार, भूपेंद्र गुप्ता, जितेन्द्र, कैलाश, बीरेंद्र, मोहित, अखलेश सेन, शहीद खां, सुधीर पाल, सितेद्र श्रीवास, रोहित श्रीवास, सौरभ गुप्ता सुरेन्द्र अहिरवार, बीरेंद्र भास्कर, मोहित चौधरी, मनमोहन प्रजापति, आंनद, कैलाश, उदेश श्रीवास मौजूद रहे।
झांसी। ग्राम पंचायत बसरिया देवरीघाट, पुरवा, नयागांव, बरुआमाफ, हरपुरा, पंचमपुरा, धायपुरा आदि ग्रामों में शव के अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम नही बने होने से खुले में दाह संस्कार क्रिया मजबूरी में करनी पड़ रही है। जिसमें बरसात के सीजन में ग्रामीणों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। मऊरानीपुर विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बसरिया प्रधान रोहित सिंह पटेल, करन सिंह पटेल, देवीप्रसाद सेन, घनाराम, बिक्रम निरंजन, बृजेश पटेल, सुरेन्द्र साहू अनिल पटेल, ईश्वरदास पटेल, श्रीपत परिहार, मनोज कुमार, भुजबल, रामसिंह अहिरवार, मिहीलाल, पप्पलेश अहिरवार आदि ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बसरिया में शव दाह संस्कार के लिए मुक्ति धाम नही बना होने से जब किसी ग्रामीण का निधन हो जाता है तो खुले आसमां के नीचे मजबूरी में दाह संस्कार क्रिया करनी पड़ती है। जिससे बसरिया के लोगों ने जिलाधिकारी से बसरिया गांव के साथ साथ उपरोक्त गांवों में भी मुक्ति धाम बनाए जाने की मांग की है।
झांसी । ग्राम पंचायत सदस्यों को नही मिल रहा बैठकों का मानदेय जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री का आदेश है कि ग्राम पंचायत की होने वाली प्रत्येक बैठक में शामिल होने वाले पंचायत सदस्यों को मानदेय दिया जाएगा। लेकिन अभी तक मऊरानीपुर विकास खंड क्षेत्र के किसी भी ग्राम पंचायत में निर्वाचित सदस्यों की बैठक नही बुलाई गई है। जबकि निर्वाचित पंचायत सदस्यों से ग्राम पंचायत की एक बार हुई पहली बैठक में कोरम पूरा करा लिया गया इसके बाद दो वर्ष हो गए है। फिर भी ग्राम पंचायत भदरवारा, बुखारा, सितौरा, बड़ागांव, खिलारा, बसरिया, भण्डरा, देवरीघाट, कदौरा, पठा, ढ़करवारा, मथूपुरा, भानपुरा, बिरगुआं, खकौरा, नयागांव, बरुआमाफ, हरपुरा, पंचमपुरा, धायपुरा आदि ग्रामों के सदस्यों का कहना है कि जब प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रत्येक महीने मानदेय दिया जा रहा है तो हम लोगों को क्यों नही दिया जा रहा है। संबंधित विकास खंड क्षेत्र के निर्वाचन पंचायत सदस्यों ने खंड विकास अधिकारी गणेश वर्मा से लंबित मानदेय को दिलाए जाने की मांग की है।
झांसी। पूँछ में मां ने ही अपनी पुत्री को जिंदा नाले में फेंक दिया था। जिससे उसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार को कस्बा पूंछ के बाबई रोड पर स्थित नई बस्ती में सुबह 10 बजे दो माह की रिया उर्फ बिट्टू घर से अचानक लापता हो गई थी काफी खोजबीन की गई लेकिन वह नही मिली। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला पंजीकृत कर खोजबीन प्रारंभ कर दी थी। दूसरे दिन सोमवार को रिया का शव घर से करीब 20 मीटर दूर नाले में गोताखोर द्वारा निकाला गया बच्ची की पानी में डूबने से मौत हुई थी। शरीर पर कोई भी खरोच का निशान नही पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया था। मंगलवार को थानाध्यक्ष पूँछ सुरेंद्र प्रताप सिंह ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि 2 माह की बच्चीं की हत्या उसकी मां रिजवाना ने ही की थी। जबकि रिजवाना अपने बयान में बार-बार कह रही थी कि कोई जंगली बिल्ला अथवा जानवर उसकी बेटी को उठा ले गया है। नाले में सही सलामत शव मिलने के बाद पुलिस का शक परिजनों के ऊपर घूम गया था और मां ही कातिल लग रही थी। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। उसने बताया कि वह बच्ची का लालन पोषण नही कर पा रही थी जिससे परेशान रहती थी और घर में आर्थिक तंगी थी। जिससे तंग आकर उसने बच्ची से छुटकारा पाने का मन बना लिया। रविवार को जब वह कपड़े धोने के बाद घर पहुंची, इसके बाद वह पीछे शौच के बहाने गई और बच्ची को साथ ले गई। उसी दौरान रिया को पीछे नाले में जिंदा ही फेंक आई। करीब एक घंटे बाद उसने अपनी बेटी के गायब होने का ड्रामा किया पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय पुलिस की सूझबूझ से हत्यारिन मां पकड़ी गई। जिससे रिजवाना को जेल भेज दिया।
झांसी। असमानता की आवाज को मिटाने निकले भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी। केन्द्र व प्रदेश सरकार का उद्देश्य चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाना है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त, किसान भुखमरी की कगार पर तो बुन्देलखण्ड में फैले उद्योग पूरी तरह बंद। वहीं डिफेंस कारिडोर पर हो रही है प्रतिदिन मार्केटिंग। उक्त बात पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कही। आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा देश में नफरत से निजात दिलायेगी और आपसी सद्भावना पैदा कर तरक्की के मार्ग को प्रशस्त करेगी। देश के कलाकार, लेखक, वैज्ञानिक से लेकर राजनेता राहुल गांधी के नजदीक आ रहे हैं और देश के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का माहौल विकसित हो रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार केवल चन्द्र लोगों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। देश की वर्तमान परिस्थितियों को लेकर कोई चिंता नहीं की जा रही है। वहीं प्रदेश की योगी सरकार में गाय गंगा दोनों की उपेक्षा की जा रही है। गौवंशों की दुर्दशा जगजाहिर है। न तो उन्हें खाने को भूसा मिल रहा है और न ही गौशालाओं में अलाव जलाये जा रहे हैं। मृत गायों को डम्फरों से फिकवाया जा रहा है। इस भीषण सर्दी में गायों के जान बचाने के कोई उपाय नहीं किये जा रहे हैं और गंगा आज भी उपेक्षित है। वहीं डिफेंस कारिडोर के नाम प्रतिदिन मार्केटिंग की जा रही है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है वहां तोप तमंचे और चिटपिटी भी नहीं बन पा रहे हैं केवल घास फूस जम रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। और किसान भुखमरी की कगार पर है। और बेरोजगारी चरम पर है। पूरे बुन्देलखण्ड में फैले रोजगार के साधन व उद्योग पूरी तरह बंद हैं। विकास के नाम पर बुन्देलखण्ड की उपेक्षा की गई। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे जगह जगह धसक गया है। केवल सरकार चर्चाओं में रहने के लिए द्वेषपूर्ण राजनीति करने में लगी हुई है। देश के अंदर की परिस्थितियां चिंताजनक हैं। वह नगर गुरसराय में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पीसीसी सदस्य रमेश मौर्या के भतीजे पूर्व सभासद छुटके मौर्या एवं जिला महासचिव चन्द्र प्रकाश चौरसिया के भाई पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर हीरा लाल चौरसिया के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आये थे। इस दौरान पूर्व जिला महासचिव रामभरोसे पेंटर, वीरेन्द्र सिंह यादव, गगन यादव, इकबाल खान, अखंड प्रताप सिंह गुर्जर, लोकेश जैन, आजाद खां आदि उपस्थित रहे।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*