July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी18अगस्त*गरौठा नगर में पेयजल की भारी किल्लत से जूझ रहे लोग

झाँसी18अगस्त*गरौठा नगर में पेयजल की भारी किल्लत से जूझ रहे लोग

झाँसी18अगस्त*गरौठा नगर में पेयजल की भारी किल्लत से जूझ रहे लोग।

गरौठा उप जिलाधिकारी ने कहा जांच कराई जाएगी।

झांसी। गुरुवार 18 अगस्त। गरौठा के नगर वासियों ने उप जिलाधिकारी को पेयजल समस्या को दूर करने के लिए ज्ञापन देकर बताया कि मुहल्ले में सात हैडपंप लगे है जिनमें से तीन सही है तथा चार हैडपंप रिबोर के लिए लिखे हुए है। लेकिन तीन वर्षो से यहां कोई भी नया हैडपंप सही नही किया गया और 3 वर्षो से सरकारी सप्लाई भी नही आ रही है। गर्मियों में टैंकर की व्यवस्था की जाती है इसके बाद कोई व्यवस्था नही है जिससे पानी का कोई साधन नही है। जिससे मोहल्ला वासियों ने उप जिलाधिकारी से मांग की है महावीर नगर में पानी की लाइन एवं टंकी बनवाई जाए जिससे हम सभी लोगों की पीने के पानी की समस्या दूर हो सके। बताया गया कि 25 जुलाई को मोहल्ला वासियों ने अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत कराया था लेकिन अभी तक इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे आज फिर से मोहल्ला वासियों ने मांग की है कि नए हैंडपंप लगवाए जाएं एवं 1 सप्ताह के अंदर पानी की व्यवस्था की जाए। अन्यथा हम लोग मजबूर होकर एसडीएम कार्यालय के सामने अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। ज्ञापन में पार्षद दीपक गुप्ता, सोनू खटीक, हबीब खान, अजमेरी, शिवराम, जीतू, रिंकू खटीक, ममता, आसाराम आर्य, प्रीति आर्य, जितेंद्र कुमार, प्रवीण आदि वार्ड वासी मौजूद रहे।

समाचार फोटो बीडीओ फाइल नंबर चार में भेजे गए है।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक झांसी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.