झाँसी17सितम्बर*ग्राम घाटकोटरा,भण्डरा में बारिश से गिरे खपरैल मकान।
झांसी 17 सितंबर । तीन दिन हुई बारिश के बाद गलन सीलन के चलते गरीबों के रियासी खपरैल कच्चे मकानों का गिरा जारी बना हुआ है। विकास खंड मऊरानीपुर के तहत आने वाले ग्राम घाटकोटरा निवासी सुखपाल सिंह पुत्र ऊदल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात्रि में गुम्मों से बना खपरैल मकान अचानक से गिर गया। जिससे घर में रखा खाने पीने का सामन के साथ अनाज खराब हो गया है। ऐसे में खाने पीने की परेशानी बढ़ गई है। जिसकी सूचना गांव के प्रधान को दी गई। पीड़ित ने बताया है कि वह जन्म से विकलांग है और खेती की जमीन नही है कमाई का कोई जरिया भी नही है बरसात में मकान गिर जाने के बाद रहने का इंतजाम भी नही है खपरैल मकान में मां के साथ रहता था। पीड़ित ने शासन प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इस प्रकार ग्राम भण्डरा में भी सुल्तान सैन पुत्र परमलाल का खपरैल भी धराशाई हो गया है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।
More Stories
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।
धमतान हरियाणा14अक्टूबर25*भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 जोगेन्द्र घासीराम नैन ने अपने साथियों संग मंडी का निरीक्षण किया
देवरिया14अक्टूबर25*19 वर्षीय युवती का शव मिलने से गाँव मे फैली सनसनी।