झाँसी17नवम्बर*साहब खाद दे दो, नई तो बुबाई नही हो पा रही।
झांसी 17 नवंबर । डीएपी खाद लेना किसी जंग लड़ने से कम नही है। जिसके लिए किसानो को काफी समय पहले से ही डेरा डालना पड़ता है कुछ किसान तो हफ्तों से सर्द रात में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश हो रहे है। इसके बाद भी उन्हें खाद नही मिल पा रही है। जिसके चलते अब किसान सरकार से खाद समय से उपलब्ध कराए जाने के लिए गुहार लगा रहे है। झांसी जिले के मऊरानीपुर में हजारों किसानों ने डीएपी खाद न मिलने से जोरदार प्रदर्शन किया जमकर नारेबाजी की किसान डीएपी खाद के लिए हफ़्तों से लाइन में लगा है रात को भी किसान पीसीएफ केंद्रों में आ आते हैं शाम तक खाद का इंतजार करते है खाद ना मिलने पर वापस घर चले जाते हैं कई किसान तो पीसीएफ केंद्र के अगल-बगल ही डेरा जमाए हुए है। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि डीएपी खाद कब आएगा हजारों किसानों ने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा साहब खेत की नमी चली जाएगी तो बुवाई नहीं हो पाएगी 8 दिन से हम लोग डीएपी खाद की एक-एक बोरी के लिए यहां पर लाइन में लगे हैं। और हम को खाद नहीं मिल रही है कई किसानों ने आरोप लगाया खाद ब्लैक भी की जा रही है । खाद की किल्लत को लेकर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने गुरुवार को उप जिला अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा से खाद आपूर्ति कराए जाने के संबंध में बात की जिस पर एसडीएम ने बताया रैक ना आने की वजह से डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*