December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी17नवम्बर*गुरसराय नगर के पत्रकारों का कथा के दौरान हुआ सम्मान।

झाँसी17नवम्बर*गुरसराय नगर के पत्रकारों का कथा के दौरान हुआ सम्मान।

झाँसी17नवम्बर*गुरसराय नगर के पत्रकारों का कथा के दौरान हुआ सम्मान।

झांसी 17 नंबर। गुरसराय नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं सर्वोदय विचारक कृष्णचंद्र पालीवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर कल्याण बाल विद्या मंदिर में तीन दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिन भगवान राम के जन्म की कथा का वर्णन किया। कथा का वाचन करते हुए अयोध्या जगन्नाथ पीठाधीश्वर महंत राघव दास महाराज ने कहा कि भगवान चिंतन का विषय है उसको श्रद्धा एवं विश्वास के बल पर प्राप्त किया जा सकता है उन्होंने कहा कि भगवान अपने भक्तों के अंदर भी गर्व का अंकुर नहीं रहने देता नारद जी को अहंकार हुआ और भगवान ने उसको नष्ट किया उन्होंने कहा कि वटवृक्ष विश्वास का प्रतीक है उसके नीचे बैठने से विश्वास भगवान के प्रति जागृत होता है उन्होंने अनन्य भक्त का वर्णन करते हुए कहा कि जो भगवान के अलावा किसी को ना जाने उससे बड़ा भक्त कोई नहीं होता है जगत में कोई भी संबंध नेत्र नहीं होता केवल परमात्मा का संबंध नहीं नित्य होता है। सितार पर सरजू शरण पाठक, ऑर्गन तक सुभाष अवस्थी, सह गायन पर सनातन दास जी ,नाल पर देवेंद्र घोष, तबले पर धर्मेंद्र कौशिक ने संगत की। कथा का पूजन पंडित अनिल मिश्रा एवं दिव्यांश त्रिवेदी अयोध्या ने कराया। आरती मुकुंद पालीवाल, चेयरमैन देवेश पालीवाल, योगेश पालीवाल, इंजीनियर आदित्य पालीवाल ने की। मंच का संचालन डॉ सुकदेव व्यास ने किया। कार्यक्रम में नगर के प्रसिद्ध ज्योतिषी दीपेंद्र अरजरिया एव नगर के पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस मौके पर विधायक जवाहरलाल राजपूत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल,सितार वादक सरयू शरण पाठक आदि मौजूद रहे।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी सरकार।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.