झाँसी17अगस्त*धसान नदी पहाड़ी बांध से एक लाख उन्नीस हजार क्यूसेक पानी।
19 में से 14 गेटों से छोड़ा जा रहा धसान नदी पहाड़ी बांध से एक लाख उन्नीस हजार क्यूसेक पानी।
झांसी। मध्यप्रदेश में स्थित सुजारा डैम में बढ़े जलस्तर से धसान नदी के माध्यम से जल की निकासी जारी बनी हुई है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले पहाड़ी बांध का जलस्तर बढ़ जाने से बांध के 19 फाटकों में से 14 फाटकों को खोलकर एक लाख उन्नीस हजार क्यूसेक अतरिक्त पानी की निकासी की जा रही है। मध्यप्रदेश स्थित टीकमगढ़ जिले के सुजारा डैम में मौसमी बरसात के पानी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण 2000 से 3000 क्यूसेक पानी धसान नदी में छोड़ा जा रहा है। इसके संबंध में अनुविभागीय अधिकारी सर्वेक्षण एवं अनुसंधान उप संभाग टीकमगढ़ आर एस शेजवार ने पत्र जारी कर पहाड़ी बांध के अधिकारियों को अवगत कराया। वही उत्तर प्रदेश में पहाड़ी बांध पर तैनात रघुवीर सिंह यादव गेट ऑपरेटर ने बताया कि बड़े हुए पानी की निकासी के लिए 14 फाटक खोल दिए गए है। जिसमें से एक लाख उन्नीस हजार क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी बांध से जारी बनी हुई है जिसके चलते बांध के निचे वाले ग्रामों के लोगों को सचेत कर दिया गया है। जिसमें बताया गया कि कोई भी नदी के किनारे जानवर चराने एवं मछलियों का शिकार करने के लिए नहीं जाए। उन्होंने बताया कि गत रात्रि में आधा दर्जन से अधिक मवेशियों के शव पानी में बह निकाले है।
झाँसी से ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण