October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी16सितम्बर22*बारिश में खपरैल मकानो का गिरना जारी।

झाँसी16सितम्बर22*बारिश में खपरैल मकानो का गिरना जारी।

झाँसी16सितम्बर22*बारिश में खपरैल मकानो का गिरना जारी।

झांसी 16 सितंबर । मजरा देवरी खिरक, बसरिया, नयागांव आदि ग्रामों में वारिश के चलते रिहायसी खपरैल मकान छान छप्पर सहित धराशाई हो गए है। जिससे घर ग्रहस्ति का सामान नष्ट होने के साथ बकरिया दबकर घायल हो गई। जिससे पीड़ित किसानों से मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से मौका मुआयना कराकर देवीय आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की है । मऊरानीपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत देवरीघाट के मंजरा खिरक देवरी निवासी राजेंद्र अहिरवार पुत्र सुट्टी ने बताया कि गुरुवार की शाम हुई जोरदार बारिश से दो मंजिला खपरैल अटारी अचानक भराकर गिर गई जिसके अंदर रखा अनाज एवं भूसा खराब हो गया। ग्राम बसरिया निवासी आजाद खान पुत्र बिल्टू ने बताया की तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश से झोपड़ी में बधी बकरियां मिट्टी की दीवाल दरक जाने से झोपड़ी जमीजोद हो गई जिसमें दो बकरिया दब गई जिन्हे निकालकर बचा लिया गया है। इसी प्रकार ग्राम नयागांव निवासी इंद्रपाल सेन पुत्र लखनलाल ने बताया की गत दिवस दोपहर में हो रही वारिश से रियासी खपरैल कच्चा मकान गलन शीलन की वजह से यकायक भर भराकर गिर गया है। जिससे भोजन बनाने एवं बकरियों को बांधने की परेशानी बढ़ गई है। मकान गिरने की सूचना हल्का लेखपाल को देकर मौका मुआयना करके देवीय आपदा राहत कोष से राहत राशि दिए जाने की मांग की है

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।