June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी16सितम्बर* टंकी के लिए लगाए गए बिजली उपकरण की जांच करती ब्लॉक की टीम।

झाँसी16सितम्बर* टंकी के लिए लगाए गए बिजली उपकरण की जांच करती ब्लॉक की टीम।

झाँसी16सितम्बर* टंकी के लिए लगाए गए बिजली उपकरण की जांच करती ब्लॉक की टीम।

झांसी 16 सितंबर । विकास खंड मऊरानीपुर के तहत आने वाले ग्राम पंचायत धौर्रा निवासी धर्मेंद्र साहू एवं कमलेश श्रीवास ने अलग अलग जिलाधिकारी के पोर्टल पर शिकायतें दर्ज कराई थी कि जल निगम विभाग द्वारा गांव में पेयजल के लिए तीन टंकी बनवाई गई है। जिसके लिए लगाए गए बिजली के उपकरण खराब हो जाने से गांव में पानी की सप्लाई पूर्णता बाधित पड़ी हुई है। जिससे जिला मुख्यालय द्वारा ब्लॉक मुख्यालय मऊरानीपुर को जांचकर आख्या देने के लिए आदेशित किया गया। शुक्रवार को एडीओ पंचायत रमेश कुशवाहा, सचिव दिलीप कुमार, एवं समाज कल्याण एडीओ द्वारा ग्राम में जाकर मामले की जांच की गई जिसमें शिकायत सही मिलने पर सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत रमेश कुशवाहा ने बताया की एक जगह विद्युत ट्रांसफार्मर तथा दो जगह अन्य विद्युत उपकरण खराब हो जाने से टंकियों से पानी की सप्लाई ठप्प पड़ी हुई है। वही सचिव का कहना है कि कार्यदाई संस्था जल निगम विभाग द्वारा अभी तक ग्राम पंचायत धौर्रा को पेयजल टंकियों की सुपुर्दगी नहीं दी गई है।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.