झाँसी15अक्टूबर*खेतों में विचरण करते अन्ना मवेशी ।
झांसी 15 अक्टूबर 2022। शासन प्रशासन जहां आवारा विचरण करने वाले अन्ना जानवरों के लिए अभियान चलाकर ग्रामों में गौशालाएं बनाने पर जोर दिया जा रहा है। वही क्षेत्र के अनेक ग्रामों में अभी भी अस्थाई गौआश्रय केन्द्र नही बनने से अन्ना मवेशी हरी भरी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। क्षेत्र के किसानों ने रबी फसलों को बोने से पहले छुट्टा विचरण करने वाले पशुओं के लिए विशेष अभियान चलाकर गौशाला बनवाए जाने की मांग मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से की है। ग्राम खिलारा निवासी किसान द्वारका प्रसाद द्विवेदी का कहना है कि अभी भी ग्राम सहित क्षेत्र के अनेक ग्राम पंचायतों में गौशालाएं नही बनने से गांव गांव में आवारा विचरण करने वाले अन्ना पशु फसलों को नुकसान पहुंचाते रहते है जिससे किसानों को खेती करना जोखिम भरा हो गया है। अन्ना मवेशियों के कारण किसान खेतों पर डेरा डालकर बैठे रहते है फिर भी छुट्टा जानवरों के झुंड मौका लगते ही हरि भरी फसलों को नुकसान पहुंचा जाते है। ग्राम धायपुरा के युवा किसान लाला यादव ने बताया कि इस बार खरीफ की फसलें अधिक वर्षा की भेट चढ़ गई है। जिससे किसानों द्वारा खेती में लगाई गई लागत भी डूब गई है इसके बाद भी फसलीय बीमा कंपनी द्वारा ग्राम बार फसलों का सर्वे नहीं कराया है। साथ ही क्षेत्र के ग्रामों में छुट्टा जानवरों के लिए अभी तक कोई उचित प्रबंधन भी नही किए गए है। वही भारतीय किसान यूनियन भानू के मंडल अध्यक्ष पी एन द्विवेदी का कहना है कि डीजल के रेट दिनों दिन बढ़ते जा रहे है जिससे किसानों को खेती करना मुश्किल होने लगा है उन्होंने संबंधित विद्युत विभाग से किसानों के खेतों तक विद्युत पोल लगाकर रियायती दर पर विद्युत कनेक्शन देने के साथ ही ग्राम पंचायतों से मनरेगा अंतर्गत सरकारी चकरोड पर सड़क बनवाई जाय जिससे किसानों के वाहन आसानी से खेतों आसानी से पहुंच सके। उन्होंने ग्राम पंचायत खिलारा, पठा, कदौरा, देवरीघाट , पुरवा,परसारा, हरपुरा,धायपुरा, नयागांव, बरुआमाफ, मथूपुरा आदि ग्रामों में अस्थाई गौशाला में बनवाई जाने की मांग मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से की है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*