July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी13सितम्बर*जर्जर हालत में संपर्क मार्ग की सड़के।

झाँसी13सितम्बर*जर्जर हालत में संपर्क मार्ग की सड़के।

झाँसी13सितम्बर*जर्जर हालत में संपर्क मार्ग की सड़के।

झांसी 13 सितंबर। चुरारा संपर्क मार्ग पूरी तरह से उखड़ जाने से ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस दौरान किसान सेवक शेखरराज बडौनियां ने कहा कि खदीयन चौराहे से लेकर चुरारा, मथूपुरा गांव संपर्क मार्ग उखड़कर जर्जर हालत में पड़ा हुआ है यह बताना मुश्किल है कि यह रोड में गड्ढा है कि गड्ढे में सड़क अगर 15 दिनों के अंदर इस रोड का निर्माण कार्य शुरू नही होता है तो आंदोलन किया जाएगा। किसान पंचायत में रामजी, सचिन श्रीवास, बारेलाल श्रीवास, पप्पू श्रीवास, दिनेश श्रीवास, जित्तू, विश्वनाथ साहू,टिंकू सेन, विजय कुशवाहा, लक्ष्मी, किशन श्रीवास, संदीप श्रीवास, प्यारेलाल बेधड़क, किशोरी लाल यादव, बैजनाथ पांचाल, सुनील कुशवाहा, हिरदेश, अरुण, मुकेश कुशवाहा, डालचंद, काशीराम, अरविंद,अनिल, प्रहलाद, पप्पू बुनकर, हरगोविंद, सुंदर, पन्नालाल कुशवाहा, बालकिशन कुशवाहा, काशीराम कुशवाहा, पुष्पेंद्र श्रीवास, प्रदीप श्रीवास, रामकुमार, विमला देवी, सरोज, उषा देवी, जांमबति, राजकुमारी, प्रियंका देवी, पार्वती देवी, कमला देवी, आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.