July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी13सितम्बर*कीचड़ युक्त ग्रामों की सड़के।

झाँसी13सितम्बर*कीचड़ युक्त ग्रामों की सड़के।

झाँसी13सितम्बर*कीचड़ युक्त ग्रामों की सड़के।

झांसी 13 सितंबर । क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंचमपुरा, कदौरा, बिरगुआं, धायपुरा, नयागांव, भण्डरा, में सफाई कर्मचारी तैनात होने के बाद भी ग्रामों में गंदगी मची हुई है। वही ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने जानवरों को नाली के किनारे बांधे जाने से गांव की नालियां गंदगी से भारी पड़ी हुई है। जिससे नापदानों का गन्दा पानी मैन रोड पर जगह जगह ठहरे से सड़क पर गंदा पानी का भराव बना रहता है जिसमें से ग्रामीणों को मजबूरन निकलना पड़ रहा है। रमेशचंद्र गुप्ता, कल्लू साहू, जमुना गुप्ता, अरुण रावत, रामपाल राय, भानप्रताप यादव, रोहित रावत, सुरेश गुप्ता, राजू गुप्ता, दीनदयाल गुप्ता, सिद्धप्रकाश खरे, दद्दू यादव, वीरेंद्र श्रीवास, वृजकिशोर अहिरवार, रक्षपाल, संतोष अहिरवार, राहुल अहिरवार, बिरेंद्र श्रीवास आदि ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से बज बजा रही नालियों का मलवा हटवाए जाने की मांग की है। वैसे भी इस समय बरसात के मौसम के चलते मच्छरों के कारण वायल फीवर जैसी अनेक प्रकार की बीमारियां फैली हुई इसके बाद भी अनेक गांवों की सफाई व्यवस्था चौपाट पड़ हुई।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.