झाँसी13अप्रैल2024*मऊरानीपुर। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की बैठक आयोजित की गई।
मऊरानीपुर। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की बैठक मऊरानीपुर ब्लॉक इकाई अध्यक्ष रोहित सिंह पटेल प्रधान बसरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि ब्लांक क्षेत्र के किसी भी ग्राम प्रधान व प्रधानपति का उत्पीडन कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा। वही संगठन के मंडल अध्यक्ष प्रदीप टांडा सहित अनेक पदाधिकारियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाने पर राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन से जुड़े खरकामाफ प्रधान ओअखिलेश राय, खिलारा प्रधान विमला मिश्रा, पठा प्रधान शुभम् गुप्ता, ढ़करवारा प्रधान अशोक कुशवाहा, घाटकोटरा प्रधान गुड़िया हरमुख सिंह परिहार, भानपुरा प्रधान उमेश मिश्रा, कदौरा प्रधान दयाराम सेन, नयागांव प्रधान साधूराम अहिरवार, धायपुरा प्रधान अनीता मुकेश अहिरवार, हरपुरा प्रधान चरन सिंह बुंदेला, देवरीघाट प्रधान बलराम अहिरवार, बुखारा प्रधान पवन शर्मा, मैलवारा प्रधान भगवानदास कुशवाहा आदि ने खुशी जाहिर करते हर्ष व्यक्त किया गया है।
मऊरानीपुर । लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से तथा भय मुक्त सम्पन्न कराने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स द्वारा देवरी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उर, धसान के उस पार बसे ग्राम भानपुरा, बिरगुआं, कुअरपुरा, खकौरा में शनिवार को मार्च निकाला गया। इस दौरान मऊरानीपुर कोतवाल अखिलेश द्विवेदी, देवरी चौकी प्रभारी राहुल सिंह, उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, कांस्टेबल विकास सिंह, राजकुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी मई माह की 20 तारीख को पांचवें चरण में झांसी ललितपुर लोकसभा की सीट पर भय मुक्त व शान्ति पूर्वक तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के साथ ही चुनाव आयोग के दिशा निर्देशन में शनिवार को मध्यप्रदेश प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे इलाकों में बारहवीं असम राइफल्स बटालियन फोर्स द्वारा मार्च निकाला गया।
मऊरानीपुर। चैत्र नवरात्र के चलते शनिवार को पांचवीं तिथि पर क्षेत्र के विभिन्न देवी मंदिरों पर चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के साथ कन्या भोज कराया गया। शनिवार को मावली माता मंदिर प्रांगण में ग्राम के अलावा क्षेत्र के ग्रामों श्रद्धालुओं द्वारा मातारानी की विशेष पूजा अर्चना की गई। साथ ही जगह जगह कन्या भोज कराया गया।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*