July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी12सितम्बर*ग्राम पंचायत चौका में दूसरे दिन भी आयोजित हुए कार्यक्रम।

झाँसी12सितम्बर*ग्राम पंचायत चौका में दूसरे दिन भी आयोजित हुए कार्यक्रम।

झाँसी12सितम्बर*ग्राम पंचायत चौका में दूसरे दिन भी आयोजित हुए कार्यक्रम।

झांसी 12 सितंबर । बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई पंडित ब्रज गोपाल कौशिक की पुण्यतिथि जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया। निकटवर्ती क्षेत्र के ग्राम चौका में दूसरे दिन भी शहीद बृजगोपाल कौशिक की 31वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में शंकर जी के मंदिर में मनाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में संत समाज, समाजसेवी, साधक तथा अन्य क्रांतिकारी लोगों ने भाग लिया। वर्ष 1992 में 11 सितंबर को थल सेना कमांडर पंडित बृज गोपाल कौशिक देश की रक्षा में लद्दाख में आतंक वादियों से संघर्ष करते हुए शहीद हो गए थे। शहीद हो जाने के बाद से उनके छोटे भाई आचार्य दयाशंकर कौशिक के द्वारा उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए ब्रह्मचारी जीवन जीने का संकल्प लेते हुए राष्ट्र रक्षा के लिए जनसेवा का मार्ग चुना और वह प्रति वर्ष शहीद ब्रजगोपाल कौशिक की पुन्य स्मृति को बलिदान दिवस के रूप में मनाते चले आ रहे है। जिसमें इस वर्ष भी कई शहीद परिवारों के सदस्यों भाग लिया तथा एक वीर प्रसूति मां को सम्मानित किया गया। इस दौरान रूरी कला पारा गांव में संचालित विधालय के संस्कारी बच्चों के साथ साथ ग्राम बसरिया के विवेक पटेल, सकरार के प्रिंस जैन, खिलारा की आयुषी द्विवेद्वी ने विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव व विचार रखे। इस दौरान श्रेया पाठक, आयुषी द्विवेदी, गोविन्द द्विवेदी, केशव द्विवेदी, विनय मिश्रा, सुरेश बादल, गोविंदा, चक्रपाणि चतुर्वेदी, सुरेन्द्र द्विवेदी, मनोज यादव, अमरचंद, रामपाल राजपूत, विवेक कुमार, अनू नायक, आशीष साहू, राकेश दीक्षित, वेद प्रकाश नायक, सुशील खेवरिया, भानप्रताप पटैरिया, भोलू मिश्रा, सचिन, मनोज, अतुल, अमर, ओम, नरेश, सुरेन्द्र द्विवेदी मौजूद रहे।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.