July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी12सितम्बर*ग्राम पंचमपुरा के मुख्य रास्ते में टूटा पड़ा बिजली का तार।

झाँसी12सितम्बर*ग्राम पंचमपुरा के मुख्य रास्ते में टूटा पड़ा बिजली का तार।

झाँसी12सितम्बर*ग्राम पंचमपुरा के मुख्य रास्ते में टूटा पड़ा बिजली का तार।

झांसी 12 सितंबर । ग्राम पंचमपुरा में विद्युत लाइन के तार जर्जर हो जाने से आए दिन टूटते रहते है जिससे हादसा होते-होते बचता है। सोमवार की दोपहर में जब परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहा था उसी समय एलटी लाइन का तार टूटकर मैन रास्ते में बिखर गया सूचना के बाद भी लाइनमैन समाचार लिखे जाने तक मौके पर नही पहुंचा था जिससे ग्रामीणों ने रोष व्याप्त करते हुए संबंधित विभाग से जर्जर बिजली के तारों को बदलवाए जाने की मांग की है। क्षेत्र के ग्रामों में करीब चार दशक पूर्व बिछाई गई विद्युत लाइन के तार जर्जर हो जाने से कभी ग्यारह हजार तो कभी 440 बोल्ट लाइन के तार टूटकर गिरते रहते है जिससे हादसा होते होते बचते है। जिससे क्षेत्रवासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से ग्रामों के तारों को बदलवाए जाने की मांग की है । ग्राम पंचमपुरा निवासी राजेंद्र सिंह, भगवत रावत, मथुरा प्रसाद पटेल, थान सिंह पटेल, जवाहरलाल पटेल, मानवेंद्र पटेल, रविंद्र पटेल, हरिमोहन खरे, आनन्द पटेल, बृजमोहन खरे, सियाराम आदि ग्रामीणों ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय तथा पंचायत भवन के साथ साथ एएनएम सेंटर बने हुए है जिससे बच्चे, महिलाऐं के अलावा ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। जबकि गांव में चार दशक पूर्व डाली गई 440 बोल्टेज विद्युत लाइन के तार जर्जर हालत में पहुंच जाने से आए दिन बिजली के तार टूट कर गिरने से कभी भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है। इसके बारे में ग्रामीणों ने कई बार विभाग को अवगत कराया गया फिर भी ध्यान नही दिया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों ने एक बार फिर से विभाग के उच्चधिकारियों से पंचमपुरा गांव के तार बदलवाए जाने की मांग की है। इसी प्रकार ग्राम भण्डरा से पठा, ढ़करवारा के लिए डाली गई 11 हजार हाई वोल्टेज की लाइन जर्जर हो जाने तार प्रतिदिन टूटकर गिरते रहते है जिससे ग्रामों की सप्लाई कई घंटो बाधित हो जाती है। क्षेत्रवासियों ने विद्युत विभाग से खराब हो चुके बिजली के तार बदले जाने की मांग अधिकारियों से की है।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.