झाँसी12अप्रैल24*सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान की शिक्षाप्रद, साक्षरता रैली स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा निकाली गईं
झांसी । उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय खिलारा, नयागांव, कदौरा, भानपुरा, बसरिया, पंचमपुरा, बरुआमाफ धायपुरा सहित संवेलियन विद्यालय बसरिया में सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान की शिक्षाप्रद, साक्षरता रैली स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा निकाली गईं जिसमें छात्र, छात्राएं स्लोगन लिखी तख्तियां, बैनर लेकर अभिभावकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए छः वर्ष से लेकर 14 साल तक के अपने अपने बच्चों का नाम सरकारी स्कूल में लिखवाने कराने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान ग्राम खिलारा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा प्रंबध समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र द्विवेदी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक महेंद्र दीक्षित, रामकिशोर सिंह, माधव मिश्रा, मुहम्मद रऊफ, सुनीता देवी, सुंदर लाल रंजक, राजेन्द्र श्रीवास आदि शिक्षक साथ रहे।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*