झाँसी11सितम्बर*सेवायोजन राज्य मंत्री का ग्राम पिपरोखर के ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
झांसी 11 सितंबर । प्रांतीय मेला जल विहार के चलते यूपी सरकार के कैबिनेट एवं राज्य मंत्रियों का मऊरानीपुर में आने का सिलसिला जारी बना हुआ है। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री क्षेत्र के ग्रामों में भ्रमण करते हुए कराए जा रहे विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए ग्रामों में भी पहुंचने लगे है। इसी के चलते गत दिवस शनिवार की देर शाम सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहरलाल पंथ उर्फ़ मन्नू कोरी मऊरानीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत चुरारी, पिपरोखर में जा पहुंचे जहां उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनरेगा जॉब कार्ड धारक श्रम विभाग में अपना पंजीकरण जरूर करा लें जिससे उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जा सके। इससे पहले ग्राम प्रधान शिवकुमार दीक्षित के निवास पर मंत्री को तिलक लगाकर एवं पुष्पमाला पहनाकर ग्रामीणों ने आत्मीयता का स्वागत किया। इस दौरान सुरेंद्र पाठक, राजेन्द्र दीक्षित, रवि दीक्षित, प्रवीण दीक्षित, महेंद्र दीक्षित, उमाशंकर,पाठक, मयंक दीक्षित, दशरथ पाठक, रमेशचंद्र पाठक, रविंद्र तिवारी, हिरदेश दीक्षित आदि मौजूद रहे। ग्राम प्रधान शिवकुमार दीक्षित पिपरोखर ने सेवायोजन राज्य मंत्री को ज्ञापन देकर मुख्य रोड से प्राथमिक विद्यालय तक पक्की सड़क, श्मशानघाट तथा गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास बनवाए जाने की मांग की जिसे उन्होंने कहा कि प्रस्ताव बनाकर भेजिए पास करा दिया जाएगा।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।
More Stories
Karnataka15October25🌹🌹✊🏽✊🏽 Initial Victory for the Alemari Struggle ✊🏽✊🏽🌹🌹
सहारनपुर15अक्टूबर25*मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम का सराहनीय कार्य…
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।