झाँसी11सितम्बर*ग्राम चौका में सैनिक के शहादत पर मनाया गया शहीदी दिवस के साथ राष्ट्र निर्माण एवं गौपालन पर दिया गया जोर।
झांसी 11 सितंबर । ग्राम चौका स्थित हनुमंतलाल मंदिर परिसर में पूर्व में दिवंगत हुए सैनिक का इकततीस वां शहीदी दिवस मनाया गया। जिसमें विचार गोष्ठी के साथ पुष्पांजलि सभा में शामिल हुए अतिथियों का शाल उढ़ाकर वह पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक दयाशंकर कौशिक चौका ने बताया कि कि असम की सीमा पर इकततीस वर्ष पूर्व शहीद हुए सैनिक बृजगोपाल कौशिक का 31 वां शहीदी दिवस हम सभी मना रहे है। गौशाला संचालक प्रिन्स जैन सकरार ने शहीद सैनिक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर गौ माता के संरक्षण एवं जैविक खेती को अपने पर बल दिया। इस दौरान आचार्य दयाशंकर कौशिक, अनुराग मिश्रा, आयुशी द्विवेदी खिलारा, प्रिंस जैन सकरार, रमाशंकर मनीषी नौगांव, विवेक पटेल बसरिया, धर्मेद्र कुमार, रविंद्र कुमार, प्रेमकुमार शुक्ला, अवध बिहारी तिवारी, संदीप त्रिपाठी, वीर सिंह चौहान, श्यामलाल, ज्ञानेंद्रदास, अखिलेश कुमार, एम एल यादव, योगेंद्र सिंह,केशवानंद, रविंद्र, अजुज कुमार, सुरेन्द्र द्विवेदी मौजूद रहे।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।
More Stories
सहारनपुर15अक्टूबर25*मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम का सराहनीय कार्य…
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *