झाँसी11अप्रैल24*झांसी खिलारा, भण्डरा के ईदगाह मैदान पर पढ़ी नवाज।
ग्राम खिलारा स्थित मस्जिद पर मौलवी अब्दुल रहमान ने ईदुल फितर की नवाज पढ़ाते हुए देश की तरक्की के साथ अमन चैन की दुआं मांगी। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की दिली मुबारकबाद दी। इस दौरान जावेद, साजिद, इम्तियाज, परवेज, हाबी, अल्तमस, आशिक, गुलाम, छोटी खान, अयूब खां ,आबिद खां, अरमान, आशु, शाहिद, इरफान, ईरान खां, मोहम्मद इशराक सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। वही ईद उल फितर की नमाज क्षेत्र के ग्राम भटपुरा, बड़ागांव, भण्डरा, खिलारा, बसरिया, मथुपूरा, घाटकोटरा, ढ़करवारा में पढ़ाई गई। गुरुवार की सुबह आठ बजे ग्राम पंचायत भण्डरा के ईदगाह मैदान पर हाफिज कारी नईम कादरी ने ईदुल फितर की नवाज अदा कराकर एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस मौके पर हाफिज फैजान रजा जमाली, अहमद ख़ां, हनीफ मंसूरी, शमसुद्दीन, मुहम्मद आरिफ मंसूरी, फकरुद्दीन खां, इब्राहीम खां, इस्माइल खां, रसीद खां, रियाज खां, साकिर मालिक, मैकू मिस्त्री, रज्जन मिस्त्री, सद्दू मिस्त्री, अनीश राईन, फिरोज खान, रहमान खान, अरमान खां, रफीक अहमद ,नवी अहमद, अब्दुल सफी, फईमुद्दीन खान, नईमुद्दीन,नसीम खान, ख्वाजा बक्श ,जहीर खान ,सलमान खान, फैजान खां,,मुजफ्फर, हुसैन, रसूल शाह, मौला बक्श, करीम खां, निजामुद्दीन खान, उस्मान खा, नबाब खान, शहजाद, अहमद खां, अर्श मंसूरी, आहिल, ताजुद्दीन, सौरव भाई, आजाद खान, मन्नू ,नफीस राईन, रहमत खान, मौरम खां, गफूर खां, रहीश खां, नसीब खां, शहीद आदि ने पढ़ी।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।