झाँसी10अक्टूबर*खोया बुंदेली माटी का लाल नहीं हो पायेंगे ऐसे बुन्देली योद्धा की भरपाई भानू सहाय।
झांसी 9 अक्टूबर 2022। बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के आवास शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भानु सहाय ने बताया कि बृजमोहन मिश्रा पेशे से वकील एवं समाजसेवी है। ब्रह्ममण परिवार में जन्मे आध्यात्म तथा पूजा पाठ से प्रेम के साथ मृदु भाषी, सरल स्वभाव समाजसेवा वाले व्यक्तित्व के धनी रहे है। साथ ही बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के संरक्षक एवं वीर पुरोधा भी रहे। उनका संघर्ष पहले विश्वनाथ शर्मा के साथ फिर शंकर लाल महरोत्रा तथा राजा बुंदेला के साथ धारदार संघर्ष किया। और अंतिम समय तक बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा में संरक्षक के रूप में कार्य करते रहे है। चलाए जा रहे आंदोलन को बृजमोहन मिश्रा के जाने से जो क्षति संगठन को हुई है उसकी भारपाई नही हो सकती है। शोक सभा में प्रबुद्ध समाजसेवियों वरिष्ठ नागरिक में सुरेंद्र सक्सेना, अशोक कुमार सक्सेना, हमीदा अंजुम, रघुराज शर्मा, गिरजाशंकर राय, कुंवर बहादुर आदिम, हनीफ खान, प्रदीप नाथ झां , गोलू ठाकुर , बंटी दुबे, विकास पुरी, नौशाद खान प्रदीप कुमार गुर्जर, प्रेम सपेरा, एमसी अग्रवाल, नरेश वर्मा, बृजेश राय, अनिल कश्यप, विजय रायकवार, अरुण रायकवार, शंकर रायकवार, सतेंद्र श्रीवास्तव, गोविंद सोनकर, दुली चंद्र कुशवाहा, ऋषी भारती, राघवेंद्र यादव, हरभजन गुप्ता, अंकुश वर्मा आदि उपस्थित रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*