झाँसी09सितम्बर*इंदौर से गुरसराय जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई
इंदौर से गुरसराय जा रही डबल डेकर बस दो पहिया वाहन चालक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो जाने पर मौके पर पहुंचे निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर विधायक ने घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
झांसी 09 सितंबर * । इंदौर से गुरसराय जा रही महाकाल कंपनी की डबल डेकर बस चालक द्वारा मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में उत्तर प्रदेश की सीमा क्षेत्र के ग्राम निनौरा के पेट्रोल पंप के पास बड़ा हादसा हो गया। जिसमें शुक्रवार की दोपहर में एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना पर पडोंसी राज्य मध्यप्रदेश के जिला निवाड़ी के विधायक अनिल जैन, पृथ्वीपुर विधानसभा विधायक शिशुपाल सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि बस में करीब 5 दर्जन यात्री सफर कर रहे थे तभी बस पलटने के दौरान करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए जिनमें से 8 सवारी की हालत गंभीर बताई गई है। बताते चलें कि पूरा हादसा उत्तर प्रदेश के सकरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वही निवाड़ी विधायक अनिल जैन एवं पृथ्वीपुर विधायक शिशुपाल सिंह यादव मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जानकार तत्पश्चाता दिखाते हुए निजी एवं एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार हेतु निवाड़ी अस्पताल भेजा यहां से 8 लोगों को गंभीर होने के चलते झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। वही लोगों का निवाड़ी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जिसमें से एक स्वस्थ होकर घर वापस चला गया।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक।
More Stories
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*
वाराणसी7जुलाई25*जून महीने में समय से मानसून की दस्तक और बारिश के बाद अब मानसून की रफ्तार थम गई है
कानपुर नगर7जुलाई25*कानपुर नगर की 111 ग्राम पंचायतो में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी _जिलाधिकारी*