झाँसी09अगस्त*उच्च प्राथमिक विद्यालय भानपुरा छात्रांकन के दो शिक्षक कम।
मऊरानीपुर (झांसी) ग्राम नया भानपुरा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छत्रांकन की संख्या के अनुसार शिक्षकों की तैनाती नही होने से अविभावकों एवं प्रधान उमेश मिश्र ने दो और अध्यापकों को भेजे जाने की मांग शिक्षा उपनिदेशक से करते हुए बताया की ग्राम में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय में 125 छात्र छात्राओं का नामांकन है। जिसके लिए अभी दो शिक्षक तैनात है जिसमें से एक को तहसील व जिला मुख्यालय पर होने वाली बैठकों में शामिल होने के लिए जाना पड़ता है। जबकि शिक्षा विभाग के मानक अनुसार 35 छात्रों पर एक शिक्षक की तैनाती सुनिश्चित की गई है यहां तो 125 विद्यार्थी अध्ययनरत है जिससे दो और अध्यापकों को तैनात किया जाए जिससे शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चल सके। वही प्रधानाध्यापक सरकार अहमद ने बताया की कोरोना काल के पूर्व से एक ही शिक्षक के सहारे कक्षाएं संचालन करने की जिम्मेदारी होने से परेशानी उठानी पड़ी है। जिससे 6,7,8 की तीनों कक्षाओं के संचालक के लिए अलग अलग अध्यापकों को तैनात किए जाने की मांग बेसिक शिक्षा विभाग से की है।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण