झाँसी08सितम्बर*मऊरानीपुर नगर में जल विहार महोत्सव का एक अपना अलग ही महत्व होता है।
झांसी 08 सितंबर * । जल विहार की परंपराएं बुंदेलखंड के अन्य जिलों से जलविहार महोत्सव की अलग बनी है। मऊरानीपुर नगर में भगवान गुदर बादशाह का मंदिर है। बुधवार की रात्रि में मऊरानीपुर नगर में 74 विमान निकाले गए तो वही नगर पंचायत रानीपुर में 16 विमान निकाले गए। इसके साथ ही कस्बा रानीपुर की विमानों की अद्भुत परंपरा देखने को मिली जो कि लगभग पूरे भारतवर्ष में कहीं भी दिखाई नहीं देती है। कस्बा रानीपुर के जल विहार में मुख्य रूप से विमान में बैठे हुए भगवान को डोल कराया जाता है। ढोल के दौरान युवा अपने कंधों पर भगवान का विमान लेकर क्रॉस लाइन में दौड़ते हुए चलते है। इस दौरान कई घंटों तक भगवान का डोल किया जाता है। जल विहार महोत्सव को देखने के लिए पूरी रात बाजार भीड़ से भरे रहे। जय श्री राम के नारों के बीच क्षेत्र का वातावरण भक्ति में हो गया। तो वहीं सुरक्षा लिहाज से पुलिस के द्वारा बखूबी इंतजाम किए गए सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल इस दौरान मौजूद रहा।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।
More Stories
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की
बागपत19अक्टूबर25*थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी…
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*