August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी08अक्टूबर*चार पहिया वाहन से मऊरानीपुर के मैन चौराहे से रुपयों से भरा बैग गायब।

झाँसी08अक्टूबर*चार पहिया वाहन से मऊरानीपुर के मैन चौराहे से रुपयों से भरा बैग गायब।

झाँसी08अक्टूबर*चार पहिया वाहन से मऊरानीपुर के मैन चौराहे से रुपयों से भरा बैग गायब।

झांसी 8 अक्टूबर 2022। मऊरानीपुर में चोरों द्वारा एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है। तथा पुलिस चोरों तक नही पहुंच पाने से बदमाशों के हौसले बुलंद है। घटनाक्रम में बताया गया कि अंबेडकर तिराहे पर करीब आठ बजे अज्ञात चोरों ने पुलिस चौकी से महज 50 कदम दूरी पर सबसे तथा सबसे व्यस्ततम झांसी खजुराहो सड़क मार्ग पर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को एक बार फिर से चुनौती दी गई है। शनिवार की सुबह मऊरानीपुर के तिराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चार पहिया गाड़ी में से अज्ञात चोर ने रुपये से भरा महिला का पर्श देखते ही देखते चोरी करके गायब कर दिया। ग्राम व थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश निवासी गायत्री देवी गुप्ता ने मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि पति का इलाज कराने के लिए चार पहिया वाहन से ग्वालियर जा रही थी। जिससे मऊरानीपुर नगर के अंबेडकर तिराहे पर रिश्तेदार के आने के इंतजार में वाहन को रोककर खड़ी हो गई। इसी दौरान एक अज्ञात शख्स ने आकर कहा कि तुम्हारा रुपए गिरे गये है और उसने देखते ही देखते गाड़ी में रखा रुपयों से भरा पर्स को चोरी करके गायब हो गया। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। लेकिन काफी इंतजार करने के बाद जब संबंधित थाने ले मंडी चौकी की पुलिस नही आई तो घटनाक्रम की जानकारी पुलिस उपाधीक्षक को दी गई। वही संबंधित के रिस्तेदार महेश मोर भदरवारा ने पत्रकारों को बताया कि रिश्तेदार इलाज कराने के लिए चार पहिया वाहन से झांसी जा रहे थे‌। और जब वह शनिवार की सुबह मऊरानीपुर रेल्वे स्टेशन के पास झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन को रोक दिया और अन्य रिश्तेदार का इंतजार करने लगे तभी अज्ञात चोर ने रुपयों से भरा महिला का बैग गायब कर चकमा देकर भाग गया। जिसकी की सूचना बार-बार पुलिस को देने पर भी जब वह समय से नही आई तो मऊरानीपुर सीओ को घटना के बारे में अवगत कराया गया तब कही तीन घंटे बाद मुश्किल से कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची सकी।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।