झाँसी07जनवरी2023*ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायों को सुनकर समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
मऊरानीपुर । गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत ग्राम पंचायत पठा में प्रधान शुभम् गुप्ता की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायों को सुनकर समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिसमें शिवनारायन रिछारिया ने कहा की ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी तैनात नही होने से गांव की नालियां एवं रास्तों में गंदगी भरी पड़ी हुई है। मऊरानीपुर खंड विकाश अधिकारी गणेश वर्मा ने ग्राम चौपाल में बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गांव की समस्या गांव में ही समाधान के तहत ही पठा में ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं को सुना जा रहा है। तथा शिकायतों का शीघ्र निराकरण किया जायेगा। वही खंड विकास अधिकारी ने ग्राम के विकास कार्यो का निरीक्षण कर कराये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए ग्राम प्रधान की प्रशंसा की। इस दौरान एडीओ पंचायत मथुरा प्रसाद पाल, ग्राम विकास अधिकारी कौशलेंद्र सिंह चौहान, लेखपाल हरिश्चंद्र राजपूत, ग्राम रोजगार सेवक संतोष राजपूत, प्रमोद खरे, तकनीकी सहायक, कैलाश नारायण तिवारी, पंचायत सहायक दीपेन्द्र सिंह, महेंद्र श्रीवास चुरारा, देव सिंह बुंदेला, शिवनारायन रिछारिया, फूलचंद, हरनारायण राजपूत आदि उपस्थित रहे।
मऊरानीपुर । ग्राम घाटकोटरा निवासी किसान रामसेवक रैकवार ने बताया कि गत दिवस गेहूं के खेत की सिंचाई करके भोजन करने के लिए घर आया तभी धसान नदी के बंक अंदर वाले छः बीघा गेहूं की फसल पर अन्ना मवेशियों ने धावा बोलकर हरी भरी फसल को नष्ट करते हुए पूरी गेहूं की चट कर दिया। वही ग्राम अटारन निवासी चेतराम कुशवाहा, मंगल, बीरेंद्र कुशवाहा आदि किसानों ने बताया कि भदरवारा गांव के साथ ग्राम से संबंधित अन्य मजरों में भी गौशालाएं नही बनी होने से अन्ना पशुओं की वजह से रात दिन रबी फसलों की रखवाली करना सर्दी के मौसम में मुश्किल पड़ रहा है। क्षेत्र के किसानों ने संबंधित पंचायत विभाग तथा उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर से गौशालाओं से बंचित ग्रामों में आस्थाई गौ आश्रम केन्द्र बनबाए जाने की मांग की है।
मऊरानीपुर । मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाली देवरी पुलिस चौकी की सीमा सुदूरवर्ती ग्रामों तक फैला हुई है। वही ग्राम पंचायत खिलारा के ग्रामीणों का कहना है कि जब से झांसी खजुराहो फोरलाइन चालू हो गई है। तभी से ग्राम पंचायत खिलारा एकांत में हो गया है और इस समय हल्का नंबर एक भदरवारा बीट के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में लगता है। जबकि देवरी पुलिस चौकी से गांव मात्र पांच किलोमीटर दूरी है जबकि मऊरानीपुर की दूरी 12 किलोमीटर है। जिससे ग्राम पंचायत खिलारा के ग्रामीणों ने गांव को देवरी पुलिस चौकी में क्षेत्र में शामिल किये जाने की मांग प्रधान प्रतिनिधि माधव प्रसाद मिश्रा, अधिवक्ता नंदकिशोर द्विवेदी, रविंद्र द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी, सुरेन्द्र कुमार, दयाराम, दिनेश द्विवेदी आदि ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी से की है।
मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत धायपुरा में आठ दिनी लगने वाले मेले व आयोजित कार्यक्रमों की रुपरेखा ग्रामीणों द्वारा बनाई गई। जिसमें आयोजक कमेटी द्वारा जानकारी दी गई कि धायपुरा स्थित श्री हनुमंतलाल प्रांगण में 12 से 19 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता एवं विशाल मेले के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजन होंगे । 12 जनवरी को मेले का उद्घाटन एवं घोड़ा नाच प्रतियोगिता,13 से 14 तक कबड्डी प्रतियोगिता, 15 को जवाबी कीर्तन, 16 को लोकगीत, 17 को अखिल भारतीय राई, 18 व 19 को संगीतमय प्रवचन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी आयोजन मेला कमेटी द्वारा दी गई है।
मऊरानीपुर । सर्दी अपने पूरे शबाब पर होने से ठंड ने सितम दिखाना शुरू कर दिया है। जिससे वृद्धजनों को दिन भर शीतलहर के चलते आग जलाकर सहारा लेना पड़ रहा है। सुबह से घने कोहरे की चादर तथा दिनभर धूप नही निकलने से ग्रामीणजन गलन सीलन के चलते हलकान बने हुए है। पड़ रही अधिक ठंड अब तो रजाईयां में प्रवेश करने लगी है। ग्राम पंचायत खिलारा, बसरिया निवासी हरीशचंद्र पटेल, करन सिंह पटेल, रोहित सिंह पटेल, देवीप्रसाद सेन, सुजान सिंह राजपूत आदि ग्रामीणों ने बताया कि पड़ रही भीषण कड़ाके की सर्दी से जन जीवन अस्त व्यस्त चल रहा है और मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से अलाव जलाने के लिए किसी भी प्रकार की मदद नही मिल रही है। जिससे ग्रामीणजन अलाव जलाने के लिए स्वयं ही लकड़ियां की व्यवस्था कर रहे है। क्षेत्रवासियों ने राजस्व विभाग से अधिक सर्दी को देखते हुए गांव गांव में अलाव जलवाए जाने की मांग की।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*