झाँसी07अक्टूबर*पहाड़ी बांध के खोले गए आधा दर्जन फाटक।
झांसी 7 अक्टूबर 2022 । मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पहाड़ी बांध एवं चौधरी चरन सिंह मथूपुरा बांध में हो रही बरसात से पानी का लेवल बांधों में अधिक बढ़ जाने के चलते अतिरिक्त पानी की निकासी बांधों के फाटक खोलकर शुक्रवार से जारी है। इस संबंध में पहाड़ी बांध पर तैनात गेट मैन रघुबीर यादव ने बताया कि पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में हो रही अधिक बारिश एवं सुजारा डैम का पानी धसान नदी के रास्ते से पहाड़ी बांध में आने से पानी का लेविल बढ़ा हुआ है। जिससे बांध के 6 फाटकों को साठ साठ सेंटीमीटर खोलकर 21 हजार क्यूसेक पानी की निकासी चल रही है। वही मथूपुरा डैम पर तैनात फाटक मेंन रामपाल अहिरवार ने बताया कि बांध का लेवल भराव क्षेत्र से डेढ़ फुट अधिक बढ़ जाने से शुक्रवार की सुबह एक गेट एक फुट खोलकर 2100 क्यूसेक पानी कुढार नदी के रास्ते निकाला गया। जिससे बांध का लेविल शाम तक बराबर हो जाने से खोले गए एक फाटक को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले नीचे वाले मथूपुरा, ढ़करवारा, पठा, घाटकोटरा, भण्डरा, बसरिया, धायपुरा, नयागांव आदि ग्रामों के ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधानों को बांध के इंचार्ज अरुण कुमार द्वारा सूचित कर दिया गया था कि गुरुवार रात में ऊपर वाले ग्रामों में हो रही अधिक वारिस के कारण बाँध का एक फाटक खोला जाएंगा।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*