July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी07अक्टूबर*धसान नदी के पवित्र जल में मूर्तियों को प्रवाहित किया गया।

झाँसी07अक्टूबर*धसान नदी के पवित्र जल में मूर्तियों को प्रवाहित किया गया।

झाँसी07अक्टूबर*धसान नदी के पवित्र जल में मूर्तियों को प्रवाहित किया गया।

झांसी 0 5 अक्टूबर 2022। क्षेत्र के हरपुरा, पंचमपुरा, धमनापायक, भण्डरा, बसरिया, खिलारा, कदौरा, पठा, ढ़करवारा, धायपुरा , नयागांव, बरुआमाफ, भदरवारा , बड़ागांव, घाटकोटरा, भानपुरा, मथूपुरा, कुअरपुरा, चुरारा, खकौरा, बिरगुआ, सितौरा, बुखारा आदि ग्रामों में नौ दिनों तक पांडालों में सजाकर रखी गई मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विधिवत पूजन हवन करके दसवीं तिथि को धसान नदी के घाट पर ले जाकर मां की आरती उतारकर नम आंखों से विदाई देते हुए श्रद्धालुओं ने माता रानी से कहा कि अगले वर्ष फिर से आना कहते हुए जल में प्रवाहित किया।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.