November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी06अप्रैल24*थाना मऊरानीपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।

झाँसी06अप्रैल24*थाना मऊरानीपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।

झाँसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपीआजतक

झाँसी06अप्रैल24*थाना मऊरानीपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।

थाना मऊरानीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-182/2024 धारा 306/420/406/411 भादवि में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के कुशल निर्देशन में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मु0अ0सं0-182/2024 धारा 306/420/406/411 भादवि में वांछित अभियुक्त चन्द्रमणि उर्फ सोनू चतुर्वेदी पुत्र राघवेन्द्र चतुर्वेदी निवासी ग्राम चुरारा थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी उम्र करीब 29 वर्ष को मैलोनी फ्लाईओवर थाना क्षेत्र मऊरानीपुर जनपद झांसी से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

संक्षिप्त विवरण- डा० जगदीश सिंह सोमवंशी पुत्र श्री एस०वी० सिंह निवासी परवारीपुरा कस्बा व थाना मऊरानीपुर जिला झांसी ने दिनांक 01.04.2024 को सूचना दिया कि अभियुक्त चन्द्रमणि चतुर्वेदी पुत्र राघवेन्द्र चतुर्वेदी के द्वारा करीब 02, 03 महीने पहले वादी की पुत्री कु० भावना सिंह उम्री करीब 28 वर्ष के साथ धोखाधडी कर वादी की पुत्री का 50 से 52 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवरात ले लेने तथा वादी की पुत्री भावना सिंह द्वारा अपने जेवरात वापस मांगने पर विपक्षी द्वारा जेवरात वापस न करने तथा वादी की पुत्री भावना सिंह को शारीरिक व मानसिंक एवं आर्थिक रूप से प्रताडित करने के कारण विवश होकर वादी की पुत्री भावना सिंह द्वारा दिनांक 23.03.2024 को समय करीब 08.00 बजे से 08.20 बजे रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जिसके आधार पर थाना मऊरानीपुर में दिनांक 01.04.2024 को मु0अ0सं0 182/2024 धारा 306/420/406 भादवि बनाम राघवेन्द्र चतुर्वेदी पंजीकृत किया गया था।

कल दिनांक 05.04.2024 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त चन्द्रमणि उर्फ सोनू चतुर्वेदी को मैलोनी फ्लाईओवर थाना क्षेत्र मऊरानीपुर से समय 18.20 बजे गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर अभियुक्त ने मृतिका भावना सिंह से लिये गये जेवरात को अमानत पर रखना बताया अभियुक्त को साथ लेकर समस्त जेवरात वजन करीब 330.9 ग्राम प्राप्त किये गये एवं अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

बरामदगी का विवरण –

एक हार एम्बोस वजन करीब 56.600 ग्राम, एक हार कटक वजन करीब 32 ग्राम, 06 चूड़ी वजन करीब 96.600 ग्राम, दो झूमकी कान चेन सहित वजन करीब 16.700 ग्राम, एक अंगूठि लेड़ीज वजन करीब 5.600 ग्राम, एक टोप्स वजन करीब 1.500 ग्राम, एक पेण्ड़ल वजन करीब 1.400 ग्राम, एक चूड़ी ठोस वाली वजन करीब 29 ग्राम, दो कान चैन वजन करीब 07.300 ग्राम, दो झुमकी वजन करीब 05.600 ग्राम, दो टोप्स वजन करीब 04.800 ग्राम, एक अंगूठी नग जड़ा हुआ वजन करीब 03.800 ग्राम, एक अंगूठी संतरी रंग का नग जड़ा हुआ वजन करीब 04.700 ग्राम, एक अंगूठी डिजाईनदार वजन करीब 01.700 ग्राम, एक अंगूठी सफेद रंग के छोटे छोटे नग जड़े हुये वजन करीब 03 ग्राम, दो टोप्स छोटे दिल आकार के वजन करीब 02.200 ग्राम, एक नथ वजन करीब 0.900 ग्राम, दो पायल वजन करीब 47.600 ग्राम, एक ब्रेशलेट वजन करीब 9.800 ग्राम

गिरफ्तार / सहयोग करने वाली टीम थाना रक्सा –

1. प्र०नि० अखिलेश द्विवेदी थाना मऊरानीपुर झांसी 2.00उ0नि0 जगमोहन सिंह थाना मऊरानीपुर झांसी

3.उ0नि0 अंकित पवार थाना मऊरानीपुर झांसी 4.हे.का.466 अजय भदौरिया थाना मऊरानीपुर झांसी

5. का0714 शैलेन्द्र चौधरी थाना मऊरानीपुर झांसी

6. का028 हरिश्याम थाना मऊरानीपुर झांसी

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.