July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी05सितम्बर*शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने किया शिक्षक गुरुओं का पूजन कर सम्मान।

झाँसी05सितम्बर*शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने किया शिक्षक गुरुओं का पूजन कर सम्मान।

झाँसी05सितम्बर*शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने किया शिक्षक गुरुओं का पूजन कर सम्मान।

झांसी 05 सितंबर *। उच्च प्राथमिक विद्यालय ,अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं स्वामी वेदानंद ज्ञान एवं कौशल संस्थान विद्यालय खिलारा में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ स्कूली छात्र छात्राओं ने मानते हुए सर्व प्रथम मां सरस्वती, गणेश भगवान, डां सर्व पल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर फूलमाला अर्पित करते शिक्षक, गुरुजनों को तिलक लगाकर उपहार दिए गए । इस दौरान प्रधानाध्यापिका निर्मला तिवारी, महेंद्र दीक्षित, ज्योति तिवारी, राजकिशोर सिंह, प्रीति नगायच, ध्रुवरावत, रामगोविन्द दुबे, सर्वेश मिश्रा, सविता श्रीवास आदि शिक्षक मौजूद रहे। वही स्वामी वेदानंद में प्रधानाचार्य श्रीकांत शर्मा, ओमशंकर कुशवाहा, दीपक रैकवार, उमेश कुमार, कपिल विश्वकर्मा, ठाकुरदास, अंजली द्विवेदी, सुरभि विश्वकर्मा,आदि शिक्षक शिक्षाएं मौजुद रही। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय चकारा में भारत के महान शिक्षाविद, शिक्षामनीषी, शिक्षाशास्त्री डॉ सर्व पल्ली राधाकृष्ण का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया। इस दौरान प्रधानाध्यक छिद्दू खान, राहुल देव शर्मा, देवेंद्र तिवारी, राजेंद्र पाठक, अंजली सुलेरे, रत्ना अग्रवाल, कमलेश वर्मा, बृजेश नंदनी, चंदा वर्मा, हेमलता आर्य आदि मौजूद रहे।

संवाददाता। सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.