August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी05अप्रैल24*प्रमोद पाठक की नातिन का नवोदय में चयन होने पर ग्रामीणों ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना।

झाँसी05अप्रैल24*प्रमोद पाठक की नातिन का नवोदय में चयन होने पर ग्रामीणों ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना।

झाँसी05अप्रैल24*प्रमोद पाठक की नातिन का नवोदय में चयन होने पर ग्रामीणों ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना।

मऊरानीपुर । ग्राम भानपुरा निवासी प्रमोद पाठक की होनहार नातिन का नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल में चयन हो जाने पर स्कूल के शिक्षकों के साथ साथ ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की। जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय पुराना भानपुरा में कक्षा पांच में अध्यनरत रही छात्रा कुमारी दिशा पाठक पुत्री प्रदीप पाठक का चयन नवोदय विद्यालय बरुआसार के साथ सैनिक स्कूल में भी हो जाने से बृजेश पाठक, सोनू पाठक, हरिश्चंद्र द्विवेदी आदि ने खुशी व्यक्त की है।

 

Taza Khabar