August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी05अप्रैल24*ग्राम भण्डरा एवं खिलारा में माहे रमजान में रोजेदारों ने अलविदा जुमा की नमाज अदा की।

झाँसी05अप्रैल24*ग्राम भण्डरा एवं खिलारा में माहे रमजान में रोजेदारों ने अलविदा जुमा की नमाज अदा की।

झाँसी05अप्रैल24*ग्राम भण्डरा एवं खिलारा में माहे रमजान में रोजेदारों ने अलविदा जुमा की नमाज अदा की।

मऊरानीपुर । ग्राम भण्डरा एवं खिलारा में माहे रमजान में रोजेदारों को अलविदा जुमा की नमाज हाफिज कारी नईम कादरी ने अता कराते हुए कहा कि रमजान का तीसरा असरा की शुरुआत हो गई है जिससे असरा में नबी को नुबूबत हासिल हुई थी जिससे हर मुसलमान पर जकात फर्ज है जिसे मुसलमान को अदा करना चाहिए और ईद से पहले फितरा अता करना चाहिए। इस दौरान हाफिज फैजान रजा जमाली रामपुरी, हाजी अहमद, इब्राहीम खां, इस्माइल खां, हनीफ मंसूरी, आरिफ मंसूरी, रियाज खां, अनीश राईन, फैजान अफरीदी, साकिर मालिक ,अरमान खां, रहमान खान, मोहम्मद खान, अल्लराखी खां, ख्वाजा बक्श, हाजी मोईनुद्दीन खां, जहीर खान, नबाब खान, शाहरुख खां, रहीश खां, अनीश मंसूरी, फिरोज खां, अजीज, रफीक अहमद, नवी अहमद मंसूरी, अब्दुल सफी, फईमुद्दीन खां, नसीम खान, सलीम खान, शहीद, मौरम खां, फकरुद्दीन मंसूरी, आजाद खां, खिलारा में अब्दुल रहमान,
हबीबऊरहमान, साजिश जावेद, अयुब खान, हबीब खान, इमरान , अरमान,आवेद, फरवेद मौजूद रहे।

Taza Khabar