झाँसी04अक्टूबर*पंचमपुरा में सजाई गई मां की झांकी एवं खिलारा में निकाले गए जबारे।
झांसी 0 4 अक्टूबर 2022। शारदीय नवरात्रि के चलते क्षेत्र के ग्रामों में श्रृद्धा, भक्ति, भाव एवं आस्था के साथ ग्राम खिलारा, बसरिया, भण्डरा, पंचमपुरा, धायपुरा, कदौरा, घाटकोटरा, पुरवा, देवरीघाट, नयागांव, खकौरा, भानपुरा, पठा, ढकरवारा, बरुआमाफ, परसारा, हरपुरा, बिरगुआं, कुअरपुरा, मथूपुरा, चुरारा, सिद्वपुरा, अटारन, भिटारन, भदरवारा, बुखारा, बड़ागांव, सितौरा, खरकामाफ आदि में बोए गए जवारों की शोभायात्रा मंगलवार की देर शाम को निकाली गई जिसमें महिलाएं सिर पर जबारों के घट खप्परों रखकर देवी गीत गाते हुए धार्मिक स्थलों पर पहुंची। वही क्षेत्र के अनेक ग्रामों में अंबे गौरी मंदिरों तथा पांडालों में दुर्गा मैया के दरबार सजाऐ गए। जिसमें सुबह शाम भक्तों द्वारा पूजा, अर्चना के साथ आरती उतारी जा रही है तथा रात्रि जागरण भी किया जा रहा है। नौवीं तिथि को हवन पूजन के साथ अनेक ग्रामों में भोज भडारा आयोजित किए गए। नौवीं तिथि के चलते महिलाओं ने मां अम्बे की विशेष पूजा अर्चना कर खीर पूडी का प्रसाद चढ़ाया। धार्मिक पखवाड़ा के चलते क्षेत्र के ग्रामों में धर्म का वातावरण गुंजायमान हो रहा है। वही ग्राम पंचमपुरा, कदौरा, भण्डरा, धायपुरा गांव के पांडालों में सजाई गई देवी मां की झांकियां की विशेष सेवा भाव से पूजा अर्चना की जा रही है। इस दौरान हरीमोहन खरे, महेंद्र पटेल, बृजमोहन खरे, रविंद्र पटेल, मथुरा प्रसाद पटेल, शयामकरण आदि मौजूद रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
लखनऊ 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ खास खबर। ..
लखनऊ 19 जनवरी 26 * एक बार फिर बयान दर्ज कराने थाने पहुंचीं नेहा राठौर। .
नई दिल्ली 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *💁♂️बिजनेस न्यूज़ एजेंसियों की मुख्य खबरें:*