झाँसी04अक्टूबर*धसान नदी के लहचूरा बांध में गिरा डीसीएम चालक परिचालक बाल बाल बचे।
झांसी 04 अक्टूबर 2022। ग्राम घाटलहचूरा से तिली के बोरे लादकर हरपालपुर जा रहा मिनी ट्रक का अचानक संतुलन बिगड़ा जाने से डीसीएम धसान नदी में जा गिरा जिससे ट्रक चालक एवं परिचालक बाल बाल बच गए। ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से क्रेन मशीन के सहारे गिरे मिनी ट्रक को बाहर निकाल लिया गया। घटना मंगलवार दोपहर दो बजे के आसपास की बताई गई है। ग्राम घाटलहचूरा के प्रधान प्रतिनिधि दीपक मिश्रा ने बताया कि गांव से एक मिनी ट्रक तिली के बोरे लादकर मंगलवार दोपहर में दो बजे के आसपास लहचूरा नदी के रिपटे से होकर हरपालपुर जा रहा था। तभी चालक ने संतुलन खो दिया जिससे डीसीएम धसान नदी में पलट जाने से उसमें लदे तिली के बोरे नदी के गहरे पानी में समा गये। सूचना पुलिस को देने पर मौके पर पहुची लहचूरा पुलिस एवं ग्रामीणों ने क्रेन की मदद से नदी में गिरे वाहन को बाहर निकाला। तथा गोताखोरों की मदद से धसान नदी में गिरे तिली के बोरों को बाहर निकाला लेकिन नदी की गहराई में कुछ बोरे फट जाने से तिली नदी में बह गई जिससे व्यापारी को हजारों रुपयों का नुकसान हो गया। वही वाहन चालक एवं क्लीनर बाल बाल बच गए।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।