October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी04अक्टूबर*धसान नदी के लहचूरा बांध में गिरा डीसीएम चालक परिचालक बाल बाल बचे।

झाँसी04अक्टूबर*धसान नदी के लहचूरा बांध में गिरा डीसीएम चालक परिचालक बाल बाल बचे।

झाँसी04अक्टूबर*धसान नदी के लहचूरा बांध में गिरा डीसीएम चालक परिचालक बाल बाल बचे।

झांसी 04 अक्टूबर 2022। ग्राम घाटलहचूरा से तिली के बोरे लादकर हरपालपुर जा रहा मिनी ट्रक का अचानक संतुलन बिगड़ा जाने से डीसीएम धसान नदी में जा गिरा जिससे ट्रक चालक एवं परिचालक बाल बाल बच गए। ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से क्रेन मशीन के सहारे गिरे मिनी ट्रक को बाहर निकाल लिया गया। घटना मंगलवार दोपहर दो बजे के आसपास की बताई गई है। ग्राम घाटलहचूरा के प्रधान प्रतिनिधि दीपक मिश्रा ने बताया कि गांव से एक मिनी ट्रक तिली के बोरे लादकर मंगलवार दोपहर में दो बजे के आसपास लहचूरा नदी के रिपटे से होकर हरपालपुर जा रहा था। तभी चालक ने संतुलन खो दिया जिससे डीसीएम धसान नदी में पलट जाने से उसमें लदे तिली के बोरे नदी के गहरे पानी में समा गये। सूचना पुलिस को देने पर मौके पर पहुची लहचूरा पुलिस एवं ग्रामीणों ने क्रेन की मदद से नदी में गिरे वाहन को बाहर निकाला। तथा गोताखोरों की मदद से धसान नदी में गिरे तिली के बोरों को बाहर निकाला लेकिन नदी की गहराई में कुछ बोरे फट जाने से तिली नदी में बह गई जिससे व्यापारी को हजारों रुपयों का नुकसान हो गया। वही वाहन चालक एवं क्लीनर बाल बाल बच गए।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

Taza Khabar