झाँसी03अगस्त*मऊरानीपुर तहसील प्रशासन का चला बुलडोजर ग्राम खकौरा में अतिक्रमण पर की गई कार्रवाई।
मऊरानीपुर (झांसी) उपजिला अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा एवं मऊरानीपुर तहसीलदार मनोज कुमार ने बुधवार देर शाम तक ग्राम पंचायत खकौरा में अंबेडकर पार्क तथा ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर से अवैध कब्जा किए हुए लोगों के रियासी मकानों पर जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान तहसील एवं पुलिस प्रशासन के मौजूद रहा। बता दें कि गांव के ही वृंदावन पुत्र दुर्गा, दयाराम पुत्र हरदास ढीमर, छक्की पुत्र परशुराम ने वर्षो पूर्व अंबेडकर पार्क एवं पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रियासी मकान बना लिए थे। जिससे प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे को हटाया दिया। साथ ही कुछ लोगों के द्वारा अभी भी उक्त स्थान पर कब्जा है जिससे एसडीएम ने बताया कि कुछ लोगों के पास रहने के लिए अभी पर्याप्त बंदोबस्त नहीं है। इसके चलते स्थानीय लेखपाल को निर्देशित करते हुए उक्त लोगों के लिए पट्टा आवंटित के निर्देश दिए गए।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत