झाँसी03अगस्त*मऊरानीपुर तहसील प्रशासन का चला बुलडोजर ग्राम खकौरा में अतिक्रमण पर की गई कार्रवाई।
मऊरानीपुर (झांसी) उपजिला अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा एवं मऊरानीपुर तहसीलदार मनोज कुमार ने बुधवार देर शाम तक ग्राम पंचायत खकौरा में अंबेडकर पार्क तथा ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर से अवैध कब्जा किए हुए लोगों के रियासी मकानों पर जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान तहसील एवं पुलिस प्रशासन के मौजूद रहा। बता दें कि गांव के ही वृंदावन पुत्र दुर्गा, दयाराम पुत्र हरदास ढीमर, छक्की पुत्र परशुराम ने वर्षो पूर्व अंबेडकर पार्क एवं पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रियासी मकान बना लिए थे। जिससे प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे को हटाया दिया। साथ ही कुछ लोगों के द्वारा अभी भी उक्त स्थान पर कब्जा है जिससे एसडीएम ने बताया कि कुछ लोगों के पास रहने के लिए अभी पर्याप्त बंदोबस्त नहीं है। इसके चलते स्थानीय लेखपाल को निर्देशित करते हुए उक्त लोगों के लिए पट्टा आवंटित के निर्देश दिए गए।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*