झाँसी03अक्टूबर*पंडालों में सजाई गई मां की झांकियों।
झांसी 0 3 अक्टूबर 2022। शारदीय नवरात्र के चलते ग्राम कदौरा, पंचमपुरा धायपुरा, भंड़रा, घाटकोटरा, नयागांव, चुरारा, खकौरा, भानपुरा, पठा, ढकरवारा आदि ग्रामों में मां अम्बे की भव्य झांकियां पांडालों में सजाकर सुबह शाम पूजा अर्चना के साथ भक्तों द्वारा रात्रि जागरण किया जाने के साथ कन्या भोजन, हवन पूजन आदि धार्मिक अनुष्ठान कराए जा रहे है। वही सोमवार को दुर्गाष्टमी के दिन क्षेत्र के ग्राम देवरीघाट, खिलारा, पुरवा, बसरिया, नयागांव, बरुआमाफ आदि ग्रामों में भी दुर्गाष्टमी पर्व के चलते महिलाओं द्वारा मां अम्बे की विशेष पूजा अर्चना के साथ अठवाई का प्रसाद चढ़ाया गया। धार्मिक सप्ताह के चलते क्षेत्र के ग्रामों का माहौल धर्ममय बना हुआ है। नवमी तिथि मंगलवार को गांव गांव में घट खप्परों में बोए गए ज्वारों का विसर्जन भजन कीर्तन के साथ विशाल रूप में शोभायात्रा निकालकर किया जाएगा । वही ग्राम पंचायत कदौरा में पांडाल में पांच जगहों पर सजाई गई देवी मां की झांकियां जहां पर भक्तजनों द्वारा बढ़-चढ़कर सेवा की जा रही है। साथ ही प्रत्येक दिन अनेक प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। दुर्गा अष्टमी के दिन विशाल भंडारा किया गया। इस दौरान कैलाश, दिनेश वर्मा, अर्जुन प्रसाद, जगत, तुलसीदास, पारलेजी, जालम, भगत जी, दमरुलाल ,भानुप्रताप, रामभरोसे, प्रेमचंद, गोलू, अजय, प्रवेश, राजदीप, रितेश, पंकज, हरिशंकर, बलराम, पहलाद श्रीवास, बालचंद श्रीवास राशन विक्रेता, दयाराम, हरिमोहन, राजेश गौतम, राहुल , नीरज, बालकिशुन, भगवान, रोहित, तुलसीदास आदि सहयोगी मौजूद रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें