August 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी बबीना20 अक्तूबर *सूतखोरो से परेशान युवक ने आत्म हत्या करने के प्रयास में तेजाब का किया सेवन

झाँसी बबीना20 अक्तूबर *सूतखोरो से परेशान युवक ने आत्म हत्या करने के प्रयास में तेजाब का किया सेवन

झाँसी बबीना20 अक्तूबर *सूतखोरो से परेशान युवक ने आत्म हत्या करने के प्रयास में तेजाब का किया सेवन
सूतखोरो से परेशान युवक ने आत्म हत्या करने के प्रयास में तेजाब का किया सेवन,बबीना का सराफा व्यापारी को जबरन बबीना के कुछ लोगो ने व्याज से पैसे दिये थे जिस पर सूतखोरो ने दो दिन पहले मोहन सोनी की बेरहमी से मारपीट की थी जिसकी सूचना बबीना थाने में की थी लेकिन कार्यवाही न होने पर मोहन सोनी मायूस होकर कस्बे के सराफा में सुनार का काम करता था जिसने तेजाब का सेवन कर लिया गया जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है,
सराफा में सुनार का काम करता था मोहन सोनी की एक लडकी एक लडका बताये जा रहे है,लेकिन सूतखोरो की बजय से गरीब परिवार के ऊपर आफत का पहाड गिर गया,वही बबीना नगर ने चर्चा है कि पहले कही पुलिस ने सूतखोरो पर कार्यवाही की होती तो गरीब सराफा में सोनी का काम करने बाले की की जान दाव पर न लगती।

Taza Khabar