झज्जर 03जुलाई25*पक्का मोर्चा लगाने को किसान तैयार
यूपीआजतक न्यूज एजेंसी
झज्जर। माजरा दुबलधन की अनाज मंडी में बेची गई गेहूं की फसल का भुगतान समय पर न होने से परेशान किसानों ने अब शासन और प्रशासन के खिलाफ पक्का मोर्चा लगाने की तैयारी की है। यदि सोमवार तक किसानों का भुगतान नहीं हुआ तो किसान सोमवार को बेरी एसडीएम कार्यालय के बाहर पक्का मोर्चा लगाकर बैठ जाएंगे।
यह चेतावनी घासीराम यूनियन की तरफ से जिला प्रधान सुनील कुमार ने दी है। शहर के लघु सचिवालय में बुधवार को घासीराम यूनियन के जिला प्रधान सुनील
फसल का भुगतान नहीं होने पर जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे किसान। सवाद
कुमार किसानों के साथ जिला उपायुक्त से उनकी फसल के भुगतान को लेकर मिलने आए थे, लेकिन प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई ठोस कार्रवाई की उम्मीद नहीं लगी। इस वजह से इन किसानों की तरफ
से सोमवार से पक्का मोर्चा लगाने की बात कही गई है।
इस अवसर पर बेरी अनाज मंडी के पूर्व प्रधान तेजवीर सिंह, सूबेदार चरण सिंह, कैप्टन सतबीर आदि मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें