August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झज्जर हरियाणा14अगस्त25*किसान संगठनों ने विदेशी कंपनियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

झज्जर हरियाणा14अगस्त25*किसान संगठनों ने विदेशी कंपनियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

झज्जर हरियाणा14अगस्त25*किसान संगठनों ने विदेशी कंपनियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

झज्जर हरियाणा* किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को किसान संगठनों ने विदेशी कंपनियों भारत छोड़ो तथा कारपोरेट घरानों खेती से दूर हटो दिवस मनाया।

मोर्चा से जुड़े किसान संगठनों ने लघु सचिवालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया, इसी क्रम में राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें व्यापक आर्थिक व्यापार समझौता रद्द करने, अमेरिका के साथ मुक्त व्यापार समझौता नहीं करने, कृषि मार्केटिंग की राष्ट्रीय नीति के मसौदे तथा राष्ट्रीय सहकारी नीति वापस लेने, लागत से डेढ़ गुणा सी टू प्ल्स 50 प्रतिशत फार्मूले पर सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने और सरकारी खरीद सुनिश्चित करने, समस्त कर्ज माफी और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा उत्पीड़न बंद करने, बिजली क्षेत्र के निजीकरण और प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक

(自然)

लघु सचिवालय में मांगों को लेकर प्रदर्शन करते किसान संगठनों के नेता व कार्यकर्ता। स्वय

लगाने, हरियाणा सरकार की लैंड पूलिंग पालिसी पर रोक लगाने और अधिनियम सख्ती से लागू करने, सभी सरकारी पेंशन 10,000 रुपये प्रति लाभार्थी देने, 10 साल पुराने ट्रैक्टरों तथा अन्य वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की नीति को रद्द करने, सरकारी स्कूलों को बंद करने की नीति पर रोक लगाने, वन अधिकार अधिनियम 2006 को इसकी मूल भावना में लागू करने, आदिवासी व अन्य वनवासियों के विस्थापन नहीं

करने, जंगल कटान पर रोक लगाने तथा पुलिस और प्रशासन द्वारा समर्थित सांप्रदायिक हिंसा पर रोक लगाने की मांग की गई है।

इस मौके पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए के घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन, नैन के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार माजरा, कैप्टन सतबीर सिंह, सूबेदार चरण सिंह, आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के प्रदेश सचिव जयकरण मांडौठी, रामकिशन, किसान

सभा के जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह दलाल, सतबीर सिंह, सुरेंद्र, किसान मजदूर उत्थान मोर्चा के सुमित छिकारा, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के देवेंद्र यादव, राजबीर धर्मबीर, के अलावा किसान नेता जगबीर सिंह झज्जर, सतबीर सिंह दहिया, ओमबीरसिंह, सतपाल सभ्रवाल, रणसिंह, रणबीरसिंह, सुरजीत सिंह, बलवान सिंह, ओमप्रकाश, सतपाल, मा. करणसिंह छारा, राजपाल, किशन आदि मौजूद थे।

Taza Khabar