जौनपुर22अप्रैल24*25 बच्चों को ठूंस कर बैठाए बोलेरो को एआरटीओ व ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने किया सीज*
*बच्चों को अपने वाहन से पहुंचाया गया उनके घर*
जौनपुर। ट्रैफिक इंस्पेक्टर जी0डी0 शुक्ला यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत शहर में भ्रमणशील थे कि एक बोलेरो जो मात्र 7 सवारी बैठने की अधिकृत है, उसमें स्कूली बच्चों को 25 की संख्या में बैठा कर ले जा रहा था।बच्चे इतने ज्यादा थे कि अत्यंत गर्मी के कारण मूर्छित होने की स्थिति में आ गए थे। जिसे ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा बोलोरो को रुकवा कर बच्चों को उतार करके अपने स्वयं की गाड़ी में व एआरटीओ के गाड़ी से बच्चों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया गया तथा गाड़ी को सीज कर दिया गया।
स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को स्कूल से वापस भेजने व स्कूल आते समय वाहनों की ना स्थिति देखी जाती है और ना ही उसकी हालात देखी जाती है, जिसके कारण प्राइवेट वाहन चालक जो स्कूल से लिखा पढ़ी में भी संबद्ध नहीं है और ठूस के बच्चों को ले जाते हैं।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा स्कूल प्रशासन के साथ ही साथ बच्चों के अभिभावकों से अपील की गई कि, जब भी अपने बच्चों को स्कूल भेजे तो यह जरूर गौर करें कि जो वाहन बच्चों को ले जा रहा है, उसकी स्थि
More Stories
रुड़की 09मई245*रोडवेज बस स्टैंड के पास हाई वोल्टेज ड्रामा,
पंजाब*09मई25*चंडीगढ़ पर हमला, पड़ोसी हरियाणा में हाई अलर्ट:*
नई दिल्ली 9 मई 2025*भारत का जवाब – ऑपरेशन सिंदूर*