August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जौनपुर20मई2023*प्रधान व प्रधानाध्यापिका की मिलीभगत से एमडीएम में हो रहा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार*

जौनपुर20मई2023*प्रधान व प्रधानाध्यापिका की मिलीभगत से एमडीएम में हो रहा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार*

जौनपुर20मई2023*प्रधान व प्रधानाध्यापिका की मिलीभगत से एमडीएम में हो रहा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार*

मड़ियाहू जौनपुर : स्थानीय विकास खण्ड मड़ियाहू के कंपोजिट विद्यालय जगरनाथपुर में एमडीएम के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है प्रधानाध्यापिका के द्वारा बताया गया कि कुछ बच्चे एमडीएम का खाना खाकर घर चले जाते है। वही कुछ ग्रामीणों का कहना है की यह विद्यालय पहले से ही काफी विवादित चला आ रहा है जहां 3 मार्च को विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक हरीलाल गौतम को विद्यालय के समय कुछ मनबढ़ो ने बुरी तरह मारा पीटा था शिकायतकर्ता हरीलाल गौतम का कहना है कि 5 मार्च को दिये तहरीर में बताया गया था कि प्रधानाध्यापिका के कक्ष में सुजीत यादव अक्सर बैठा करता है विरोध करने पर मार पीट करने पर तैयार हो जाता है।
बता दें कि कंपोजिट विद्यालय जगरनाथपुर के प्रधानाध्यापिका अनुपमा मिश्रा है शुक्रवार को प्रधानाध्यापिका ने पत्रकारों के सवाल पर बताया कि कंपोजिट विद्यालय में बच्चों की कुल संख्या 280 है जबकि एमडीएम सेल रिपोर्टिंग में छात्र संख्या कुल 102 का भेजा गया है जबकि मौके पर बच्चों की संख्या 62 ही है कक्षावार क्रमशः कक्षा 1में पंजीकृत कुल 19 में से 6 छात्र, कक्षा 2 में कुल पंजीकृत 43 में से 5 छात्र, कक्षा 3 में कुल पंजीकृत 29 में से 18 छात्र, कक्षा 4 में कुल पंजीकृत 34 में से 4 छात्र, कक्षा 5 में कुल पंजीकृत 40 में से 6 छात्र, कक्षा 6 में कुल पंजीकृत 37 में से 7 छात्र, कक्षा 7 में कुल पंजीकृत 46 में से 7 छात्र, कक्षा 8 में कुल पंजीकृत 30 में से 9 छात्र ही उपस्थित मिले। जिसकी कुल संख्या 62 है जिसमें प्रधानाध्यापिका के द्वारा बताया गया की 102 छात्र का एमडीएम सेल को रिपोर्टिंग किया गया है जब इस सम्बन्ध में प्रधनाध्यापिका अनुपमा मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 102 छात्र आये थे जिसका रिपोर्टिंग किया गया है गर्मी और शादी होने की वजह से 40 छात्र घर चले गये। जबकि प्राइमरी में कक्षा 1 से 5 तक प्रति छात्र 5.45 रुपये है वही कक्षा 6से 8 तक प्रति छात्र 8.17 रुपये का खाना दिया जाता है। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान सूर्यनाथ गौतम ने कहा कि आज विद्यालय का आखिरी दिन होने की वजह से बच्चे घर चले गये। जब इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ अविनाश सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका नंबर कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहा था। इस तरह शासन की मंशा के विपरीत प्रधानाध्यापिका द्वारा कंपोजिट विद्यालय जगरनाथपुर के बच्चों के मध्यान्ह भोजन योजना (एमडीएम) में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का घृणित कार्य किया जा रहा है।

Taza Khabar