जौनपुर12सितम्बर*वारंटी गिरफ्तारी से बचने के लिए तालाब में घुसे, दरोगा ने भी लगाई छलांग एक गिरफ्तार तो दूसरा डुबकी लगाकर फ़रार।*
*जौनपुर जिले के मछली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के थलोई गांव निवासी पंकज पुत्र विजय नाथ एवं रमेश कुमार के ऊपर न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट चल रहा था । दोनों काफी दिनों से फरार चल रहे थे. रविवार पुलिस को सूचना मिली कि दोनों वारंटी गांव में ही हैं। सूचना मिलने पर गिरफ्तार करने के लिए सब इंस्पेक्टर सय्यद हसन जाफर रिजवी अपने फोर्स के साथ पहुंचे तो वहीं पुलिस को देखते ही दोनों वारंटी भागकर पानी से भरे एक तालाब में घुस गए। उसको तालाब में जाता देख सब इंस्पेक्टर ने आव देखा न ताव वो भी तालाब में कूद गए। गले बराबर पानी में जाने के बाद वारंटी पंकज पुत्र विजय नाथ को गिरफ्तार कर लिया*
*पत्रकार तामीर हसन शीबू*
*ब्यूरो चीफ*
*अमन की शान*
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*