जौनपुर08अक्टूबर*मुकदमे में सुलह करने के लिए विपक्षियों ने किया जान लेवा हमला*
*जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के डीहडारी गांव में शुक्रवार की शाम 5:00 बजे जमीनी रंजिश को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दस बारह की संख्या में जुट कर एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एक पक्ष से दीपचंद सिंह 55 वर्ष और उनकी पत्नी मिथिलेश सिंह 45 वर्ष पुत्री प्रतिमा सिंह 21 वर्ष और दूसरी पुत्री शालिनी सिंह 23 वर्ष भतीजी काजल सिंह 18 वर्षे दूसरी भतीजी गुंजा सिंह 28 वर्ष के साथ शोभावती सिंह 50 वर्ष को घर में घुसकर पड़ोस में रहने वाले पाटीदारों ने लाठी डंडे से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में घायल दीपचंद सिंह और मिथिलेश सिंह को गंभीर चोट लगने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ जमीनी रंजिश को लेकर हुई इस मारपीट में महिला ने आरोप लगाया है कि 376 का एक मुकदमा न्यायालय में चल रहा है । इस मुकदमे में सुलह करने के लिए विपक्षी लगातार दबाव बना रहे हैं। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष सिंगरामऊ सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया*
More Stories
Karnataka15October25🌹🌹✊🏽✊🏽 Initial Victory for the Alemari Struggle ✊🏽✊🏽🌹🌹
सहारनपुर15अक्टूबर25*मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम का सराहनीय कार्य…
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।