*रातानाङा पुलिस लाइन कमीश्नरेट राजकीय चिकित्सालय में आयोजित 23वें वैक्सीनेशन शिविर में हुआ 200 से अधिक लोगों का टीकाकरण*
जोधपुर। वैक्सीनेशन अभियान के तहत रातानाङा स्थित पुलिस लाइन कमीश्नरेट राजकीय चिकित्सालय में समाज सेविका शारदा चौधरी के नेतृत्व में आज 23वां वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। जिसमें शहर विधायक मनीषा पंवार ने शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान पुलिस बैंड द्वारा ‘कैसरियां बालम पधारो….की धुन के माध्यम से विधायक मनीषा पंवार और अतिथियों का अभिवादन किया गया। साथ ही सभी ने विधायक को पुष्यगुच्छ भेंट किया और माला पहनाकर स्वागत किया।
शिविर संयोजक ओमप्रकाश परिहार और गीता बरवङ ने बताया कि एडीसीपी मुख्यालय चैनसिंह महेचा, आरआई ईश्वर पारीक के निर्देशानुसार एएसआई रुस्तम अली, जयकिशन चौहान, महेंद्र कुमार चौधरी, हैड कांस्टेबल सुर्यपाल सिंह, भारत सिंह, बीरमाराम, कांस्टेबल मोहनराम, महावीर के संचालन में आयोजित शिविर में पुलिस लाईन चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. एल. रंगा, स्टाफ नर्स सिंपल शर्मा, एएनएम शोभा चौधरी सहित मेडिकल टीम के भानुप्रताप सिंह भाटी, प्रेमकिशोर सोनी, रविंद्र कच्छावा व ईश्वर दास ने पुलिस जवानों, उनके परिजनों और आमजन सहित 200 से अधिक लोगों का कोवेक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाकर टीकाकरण किया। इस मौके विधायक ने चिकित्सालय में ईसीजी मशीन का उद्घाटन किया।
इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक पंकज जांगिड़, एडवोकेट निर्मला राजपुरोहित, अर्चना गुर्जर, चंद्रकला चौधरी, सहयोगी महेंद्र शर्मा, गजेन्द्र जांगिड, विनय आर्य, विष्णु प्रजापत, हरिभाई गोस्वामी, यशस्वी चौधरी, विनीत भाटी और जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने शिविर व्यवस्था में सहयोग दिया।
शिविर में बालेसर प्रधान गीता मेघवाल, एडवोकेट विजय शर्मा, चिन्नु चौधरी, यशोदा, रुबीना खान, प्रभुसिंह, किशोर प्रजापत, रविंद्र जांगिड़, किरण गहलोत, रीना भाटी, हेमा भाटी, शांति चौहान आदि उपस्थित रहे। रिपोर्टर चेतन चौहान यूपी आज तक न्यूज़ जोधपुर से
More Stories
कौशांबी23दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी23दिसम्बर24*महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं बालिकाओं को जागरूक करने के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित*
पंजाब23दिसम्बर24*जाली आरसी बनाकर बेचने वाले गिरोह के पांचवें सदस्य भूपिन्द्र सिंह काबू, रिमांड के बाद जेल भेजा