जोधपुर31दिसम्बर*जरूरतमंदों को साड़ियां ब्लाउज गर्म कपड़े नाश्ता और फल फ्रूट दिए गए
लायंस क्लब जोधपुर मृगनयनी द्वारा आज मंडोर स्थिति कोड़ी खाने में जरूरतमंदों को साड़ियां ब्लाउज गर्म कपड़े नाश्ता और फल फ्रूट दिए गए क्लब के अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पीपल ने बताया की इस कार्यक्रम को करने में दिल में बहुत खुशी होती है जहां पर सर्दी में लोग परेशान हैं हमे जरूरतमंदों की सेवा ऐसे टाइम में दुगने जोश के साथ करनी चाहिए और हम तो आराम से घर में रह सकते हैं लेकिन जरूरतमंदों को सर्दी ना लगे उसका विशेष ध्यान देना चाहिए और इस अवसर पर उनको सहयोग किया डॉक्टर सरिता वर्मा धर्मेंद्र पीपल जी मोनिका वर्मा मानवी वर्मा खुशबू पीपल संजय पीपल का सहयोग रहा
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी25* GMCH के डॉक्टर ने बचाई 4 वर्षीय बच्चे की जान
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* *वरिष्ठ पत्रकार स्व.कमल आनंद जी की जयंती मनाई गई*
पूर्णिया बिहार15जनवरी25*बंदोबस्ती कार्यक्रम के दौरान रैयतों से अवैध वसूली, कसबा थाना में प्राथमिक की दर्ज।