जोधपुर31अक्टूबर*भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की पुण्यतिथि( बलिदान दिवस )व लोह पुरुष स्वर्गीय श्री वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनायी गयी
भारत रत्न ‘ भारत की गौरव विश्व मे भारत के स्वाभिमान की प्रतीक भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की पुण्यतिथि( बलिदान दिवस )व लोह पुरुष स्वर्गीय श्री वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर जोधपुर शहर जिला निवर्तमान अध्यक्ष सईद अन्सारी जी के नेतृत्व में कोंग्रेस मुख्यालय जोधपुर,में शिरकत की जोधपुर की प्रथम महिला कुंती देवड़ा महापौर , जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार, पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेंद्र सोलंकी साहब, प्रोफेसर अयूब खान कांग्रेस प्रत्याशी सूरसागर विधानसभा क्षेत्र, अतीक सिद्दीकी ने वह कई गणमान्य कांग्रेसी जननोने खिराज ए अक़ीदत ,श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित की, एकमात्र महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी जी सशक्त, समर्थ नेतृत्व, व अद्भुत प्रबंधन क्षमता की धनी थीं उनके कार्यकाल में भारत ने विकास के नव आयाम स्थापित किए तथा विश्व पटल पर भारत की छवि को नई पहचान मिली। इसी कड़ी में आज सलीम खान पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग सलीम खान ने उमेद हॉस्पिटल इंदिरा रसोई मैं श्रद्धांजलि प्रोग्राम रखा वहां भी शिरकत करने का मौका मिला और सलीम खान ने इस अवसर पर दिन भर खाना निशुल्क रखा जिस से आने वाली लाभार्थियों को बहुत फायदा पहुंचा और इंदिरा रसोई में बेहतरीन खाना खाने के बाद बहुत खुश जाहिर की
आपका अपना
समाजसेवी अतीक सिद्दीकी जोधपुर ।
? ATEEQ SIDDIQUI JODHPUR ?
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें