जोधपुर29सितम्बर*गायों को लंपी रोग से बचाने के लिए आयुर्वेदिक लड्डू द्वारा बचाने की कोशिश जरूरतमंदों की सेवा करनी है
लायन पंकज राज मेवाड़ा सेवा में क्षितिज का सितारा जन जन में लोकप्रिय
लायंस क्लब इंटरनेशनल लायंस क्लब 3233 E_2 के 2022 के क्षेत्रीय अध्यक्ष अत्यंत प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी कर्मठ सक्रिय मिलनसार सौम्य लायन पंकज राज मेवाड़ा जी लायंस क्लब जोधपुर हिल्स के चार्टर अध्यक्ष वीवी लाइफ केयर मेडिसिन के अध्यक्ष है कई संस्थानों से जुड़े हुए हैं उनकी गतिविधियां देख लीजिए गायों को लंपी रोग से बचाने के लिए आयुर्वेदिक लड्डू द्वारा बचाने की कोशिश जरूरतमंदों की सेवा करनी है पौधारोपण करना ऐसे महान सेवा कार्यों से जुड़े हुए लायन पंकज मेवाड़ा का नाम अत्यंत प्रेम और सम्मान के साथ सभी लायंस पदाधिकारी गवर्नर लेते हैं आपने बहुत कम समय में अपनी सेवा और अत्यंत प्रभावशाली व्यक्तित्व से पहचान बनाई लायंस बनने के पहले लियो क्लब के अध्यक्ष रहे हैं लियो क्लब टीनएजर्स बच्चों के लिए सेवा का क्लब बनाया जाता है जिससे वह सेवा करना वयुवावस्था में ही सीख जाते हैं पंकज मेवाड़ा के लिए सेवा करना ब्लड डोनेशन कैंप सामूहिक विवाह कराना शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षको का सम्मान करना चिकित्सा के क्षेत्र में मेडिकल के निशुल्क कैंप लगवाने हैं बच्चियों के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेव गर्ल में भी आपने बहुत काम किया है उसके लिए जोन एडवाइजरी मीटिंग भी करवाई है बहुत सारे सेवा कार्य आपके और आपके क्लब में किए जा रहे हैं आप सुमेरपुर के रहवासी हैं लेकिन जब भी उनको देखा जाए तो जोधपुर में उनका एक पाव जोधपुर में भी रहता है सब गवर्नर्स के साथ में विजिट में एडवाइजरी मीटिंग में हमेशा उत्साह से भाग लेते हैं लायंस क्लब के सभी सदस्य आपको एक दिन प्रांतपाल देखना चाहते हैं ऑल द बेस्ट
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*