जोधपुर29जून2024* प्रेस क्लब द्वारा थेले सेनिया मरीजों के लिए हुआ रकदान शिविर लोगों ने उत्साह उमंग से किया रक्तदान
बहुत बहुत बधाई शुभकामनाए जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्थाना जी और रमेश सारस्वत जी अति वरिष्ठ रिपोर्टर श्री शिव जी वर्मा साहब यशपाल जी संगीता शर्मा जी मधु बनर्जी जी तमाम एनर्जेटिक टीम के मेंबर जोधपुर उत्तर महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा परिहार जी ,वेरी एक्टिव स्ट्रिक्ट हंसमुख एसपी श्री सत्यप्रकाश जी गोदारा और फेमस वकील साहब श्री हस्तीमल सारस्वत जी समाज सेवी श्री सुरेश डोसी साहब भारत विकास परिषद् के अति सममनीय सेवाभावी श्री नरेंद्र कच्छवाहा साहब होम्योपैथी के डॉक्टर पटवा साहब मेहरान मैगजीन के संपादक श्री राजेश भेरवानी जगदीश लोहार जी ,श्री प्रयलंकर जोशी जी और मैंने उषा गर्ग सबने हौसला रक्तवीरो का बढ़ाया जिसमे व्यापारी वर्ग के अध्यक्ष श्री दीपक सोनी जी को बधाई और जोधपुर प्रेस क्लब के अत्यंत लाभकारी कार्यक्रम के लिए सैल्यूट और जितने रक्तवीरों ने रक्तदान किया नेक काम के लिए सैल्यूट जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अजय अस्थाना जी ने बताया इस तरह समाजऊपयोगी शिविर लगाए जाएंगे
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।