जोधपुर29अगस्त*रामदेवरा जातरू की सेवा
=================
सेवा ही परम धर्म है की मिसाल महामंदिर निवासी ज्ञानचंद पुत्र संपतराज जी कटारिया द्वारा पिछले 18 साल से लगातार रोज सुबह 4 बजे उठ कर अपने स्वयं के हाथो से रोज 10 किलो चावल की खिचड़ी बनाकर मंडोर रोड़ पर यात्री जन को सुबह 6 से 7 बजे खिलाई जाती है।ज्ञानचंद जी की कपड़े की दुकान है ,वहा के स्टाफ जितेंद्र मूंदडा,परसन्नजीत और किशन मूंदड़ा उनके साथ सेवा के भाव से रोज सुबह साथ सेवा करते है।संपतराज जी कटारिया महामंदिर समाज के दानवीर भामाशाह के नाम से जाने जाते थे।ज्ञानचंद कटारिया भी उनके नक्शे कदम और चल रहे है।500 से 600 जनों को रोज खिचड़ी खिलाकर ही वो दुकान जाते है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *किसान दिवस का आयोजन*
कानपुर नगर1जुलाई25*सेना में कर्नल होने के बाद पहली बार पैतृक बार कस्बा पहुंचे रोहन त्रिपाठी
कानपुर नगर, 1 जुलाई 2025*माननीय विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक संपन्न*