जोधपुर28फरवरी*समता पावर की स्मारिका का विमोचन मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने किया*
राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश श्री गोपालकृष्ण व्यास ने आज अपने निवास पर समता पावर द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया।
समता पावर के डायरेक्टर पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भुवनेश माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मारिका में विद्युत क्षेत्र सुधार के लिए कार्य कर रहीं संस्था समता पावर ने स्मारिका में बिजली संबंधी समस्याएं, स्मार्ट मीटरिंग, गरीबों के लिए बिजली, विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकार, विद्युत क्षेत्र में किए जा रहे नए नवाचारओं, सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियों का समावेश किया गया है।
इस अवसर पर समता पावर के निदेशक एवं मुख्य पूर्व मुख्य अभियंता प्रसारण विपिन माथुर ,*राज्य उपभोक्ता आयोग के सदस्य लियाकत अली*, भगवानाराम चौधरी ,भगवती प्रसाद माथुर,राजेश तिवारी, शेरखान आदि उपस्थित थे।
More Stories
अयोध्या25मई2025* कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट*
सुल्तानपुर25मई25*ग्रामसभा नरही में खून से लथपथ कार मिलने से सनसनी, दरोगा की टोपी और शराब की बोतलें भी मौजूद मिली
*🔯 नई दिल्ली25मई25*पीएम मोदी मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के ज़रिए से देशवासियों को सम्बोधित कर रहे हैं..!